
हरिद्वार/भगवानपुर।दिनांक- 14.10.2022 को वादी मौहम्मद अली पुत्र इरफान निवासि ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि आज दोपहर के समय राहुल पुत्र महावीर निवासी हल्लूमाजरा व विक्रम पुत्र अशोक निवासी हल्लूमाजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार मेरे कार सैल के आफिस पर आये जोकि ग्राम करौन्दी HP पैट्रोल पम्प के पास है। और मुझसे अपनी आल्टो कार खरीदने के लिए बोलने लगे मैने उनको उस समय बोला शाम को आना और मै नमाज पढ़ने के लिए चला गया। वे दोनो व्यक्ति भी वहा से चले गये फिर दोबारा वापस आये और अलमारी मे रखे दो लाख रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 997/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आने जाने वाले मार्गो के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया जिससे पुलिस टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरूप दिनांक- 15.10.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1- राहुल पुत्र महावीर निवासी हल्लूमाजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, 2- विक्रम उर्फ छोटा पुत्र अशोक निवासी हल्लूमाजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चोरी के 1,49,900/- रूपये के साथ हल्लू माजरा को जाने वाला रास्ता पुलिया के पास भगवानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
नाम पता अभि0गण-
1- राहुल पुत्र महावीर निवासी हल्लूमाजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- विक्रम उर्फ छोटा पुत्र अशोक निवासी हल्लूमाजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामद सामान का विवरणः-
1- 1,49,900 रूपये
पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 प्रवीन बिष्ट थाना भगवानपुर
3- का0 सचिन कुमार थाना भगवानपुर
4- का0 देवेन्द्र नेगी थाना भगवानपुर
5- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर
6- का0 रविदत्त थाना भगवानपुर