क्राइमहरिद्वार

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो वाहन चोर 13 मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर

हरिद्वार/भगवानपुर।विगत कुछ दिनों से थाना भगवानपुर क्षेत्र में विशेष रूप से दो पहिया वाहन (Tow Wheeler) चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण घटनाओं के अनावरण हेतु थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की गयी। टीमों द्वारा समय समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थलो से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विशलेषण किया गया जिससे कही महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए। इसी दौरान भगवानपुर थाने से लगे उत्तर प्रदेश के सभी बोर्डर के थानो का वाहन चोरी का डाटा संकलित कर जेल से रिहा अभियुक्तों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। इसी घटनाक्रम में विगत कई दिनो से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियो की जगह जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही परिमाण स्वरूप दिनांक 21.06.2021 को दौराने चैकिंग छापुर रोड़ भगवानपुर पर एक मो0सा0 का नम्बर UK08Y- 7630 को चैक किया गया जिसे चालक संजू कुमार पुत्र बिरम सिंह निवासी इकराम मौहल्ला थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल किरायेदार खुब्बनपुर भगवानपुर चला रहा था चालक से मो0सा0 के कागजात तलब किये तो दिखाने से कासिर रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर संजू ने बताया कि साहब यह गाड़ी मैने 4-5 दिन पहले भगवानपुर से चोरी की थी। जिसके संबंध में बारिकी से चैक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मो0सा0 थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 379/2021 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। पकड़े गये व्यक्ति से मो0सा0 बरामद होने पर जुर्म धारा 379/411 भादवि से अवगत कराते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात अभियुक्त संजू उपरोक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मैने भगवानपुर, झबरेड़ा, बिहारीगढ़, गागलहेड़ी सहारनपुर व हरियाणा से भी मोटर सोईकिलें चोरी की है मोटर साईकिलों मैने एक जगह अपने दोस्त कामिल पुत्र वकील निवासी छापुर भगवानपुर के साथ मिलकर छापुर कब्रिस्तान के पास खण्डर मकान में छुपा रखी है। आज हमने बाईके बेचने की सोची थी मेरा दोस्त कामिल अभी उन्ही गाड़ियों के पास छापुर कब्रिस्तान के पास खण्डर में ही बाईको के साथ खड़ा है आप चाहे तो मेरे साथ चल कर देख सकते है जिस पर पुलिस टीम द्वारा बाद कार्यवाही कर पुनः अभियुक्त को साथ लेकर छापुर कब्रिस्तान के पास बना खण्डर मकान से सभी मोटर साईकिलें बरामद कर अभि कामिल पुत्र वकील नि0 छापुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.।
पूछताछ अभि0गणः-
“”””””””””””””””””””””””””””””””
अभि0गणों से पूछताछ करने पर संयुक्त रूप से बताया गया कि संजू उर्फ किंग नशे का आदी हैँ संजू उर्फ किंग अपने पास सभी प्रकार की बाईके की नकली चाबी रखता है और मौके देखकर सातिर तरीके से गाड़ी खोलकर फरार हो जाता है तथा मोटर साईकिले लाकर कामिल के पास रख लेता है ये लोग इक्कठा करने के बाद गाड़ियों को अलग-अलग जगह बाजार में सस्ते दरों पर बिक्री कर देते है तथा किसी को कागज कुछ दिनो में देते तथा किसी को कागज गुम होने का झांसा देकर सीधे साधे एवं मजदूर किस्म के लोगो को बेच देते है।
गिरफ्तार अभि0गणों का नाम पता–


1- संजू कुमार पुत्र बिरम सिंह निवासी इकराम मौहल्ला थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0
2- कामिल पुत्र वकील निवासी छापुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामद मो0सा0 का विवरण निम्न प्रकार है ।


1- होण्डा साईन रजि0 नम्बर UK08Y- 7630 इंजन न0 JC5AT0003183, चेसिस न0- ME4JC582FL8002213
2- मो0सा0 बिना नम्बर, चेसिस न0- MBLHAR088JHJ05172 इंजन न0- HA10ACHJA5340,
3- मो0सा0 (एच0एफ0 डिलक्स रंग लाल काला) रजि0 न0- HR02AT- 8700, चेसिस न0- MBLHAC022K9H11459, इंजन न0- HA11EMK9H23072,
4- मो0सा0 (स्पलेण्डर सिल्वर रंग) बिना नम्बर, चेसिस न0- MBHAR081JHB13052, इंजन न0- HA10AGJHBA6538,
5- मो0सा0 (स्प्लेण्डर प्लस रंग काला), बिना नम्बर चेसिस न0- MBLHAR080HHF6965, इंजन न0- HA10AGHHFJ8606,
6- मो0सा0 (स्पलेण्डर रंग काला) बिना नम्बर चेसिस न0 MBLHA10C9F480160 इंजन न0- HA10ERFHL35897,
7- मो0सा0 (स्पलेण्डर प्लस रंग काला) रजि0 न0- UP11BA- 1910, चेसिस न0- MELHA10CGG4G37562, इंजन न0- HA10ERGHG36446,
8- मो0सा0 (CT 100 रंग काला) बिना रजिस्ट्रैशन व चेसिस नम्बर, इंजन न0- DUYPHAY6025,
9- मो0सा0 (ग्लेमर रंग काली लाल) बिना नम्बर चेसिस न0- MBLJA06EZBGMOO910 इंजन न0- JA06EFBGM07908,
10- मो0सा0 (स्पलेण्डर सिल्वर रंग ) बिना नम्बर चेसिस न0- MBLHA10AMEHC43163 इंजन न0- HA10EJEHC14836,
11- मो0सा0 (होण्डा स्टेनर रंग काला लाल) बिना नम्बर, चैसिस न0- ME4JC40BFA8006677 इंजन न0- JE40E5031318,
12- मो0सा0 (एच.एफ. डिलक्स रंग काला नीला) बिना नम्बर, चेसिस न0- MBLHA11EWB9K19731, इजन न0- HA10EFD9K26108,
13- मो0सा0 (स्पलेण्डर रंग काला) बिना नम्बर, चैसिस न0- MBLHA10AMEHD71990, इंजन न0- HA10EJEMO74873
अभि0 कामिल का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 04/2019 धारा 392/411 भादवि थाना भगवानपुर
पुलिस पार्टीः-


1- SO श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर
2- SI. श्री बृजपाल सिंह थाना भगवानपुर
3- SI. श्री मनोज ममगांई प्रभारी चौकी मण्डावर थाना भगवानपुर
4- का0 326 आनन्द सिंह थाना भगवानपुर
5- का0 121 भाव सिंह थाना भगवानपुर
6- का0 1192 संजय सिंह थाना भगवानपुर
7- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर
8- का0 955 सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर
9- का0 487 सचिन कुमार थाना भगवानपुर
10- का0 769 विनय थपलियाल थाना भगवानपुर
11- का0 460 विनोद कुन्डलिया थाना भगवानपुर
अनावरण किये गये अपराधों का विवरणः-


1- मु0अ0सं0- 379/2021 धारा 379/411 भादवि चालाना थाना भगवानपुर
2- मु0अ0सं0- 380/21 धारा 379/411/120बी भादवि थाना भगवानपुर
3- मु0अ0सं0- 229/21 धारा 379/411/120बी भादवि थाना झबरेड़ा
4- मु0अ0सं0- 92/21 धारा 379/411/120बी भादवि थाना बिहारीगढ़
5- मु0अ0सं0- 237/21 धारा 379/411/120बी भादवि थाना गांधी नगर यमुनगर हरियाणा
6- मु0अ0सं0- 1140/16 धारा 379/411 भादवि थाना चण्डीबाग पानीपत हरियाणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को ढाई हजार रूपये नगद पारितोषिक देने की घोषणा की गयी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button