हरिद्वार। चमोली में फर्जीवाड़ा कर एक ही नम्बर से दो टैम्पू ट्रैवलर चलाई जा रही थी। पुलिस की ततपरता से पुलिस ने दोनों वाहनों को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल, 17 जून को पुलिस को जानकारी मिली कि एक ही पंजीकरण नंबर की दो टेम्पो ट्रैवलर जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम की तरफ गयी है, जो कि फर्जी पंजीकरण नंबर से वाहन चला रहा है । पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के संज्ञान में आते ही उन्होंने टीमें वाहनों की खोज में लगाते हुए चेकिंग अभियान शुरू करवाया।
यातायात निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम से माणा तक सभी वाहनों की गहनता से छानबीन की गयी। काफी ढूंढखोज करने के बाद माणा रोड़ की तरफ एक वाहन माणा पार्किंग में व दूसरा माणा रोड़ के पास मिला। उक्त दोनों गाडियों में एक ही पंजीकरण नंबर PB 01A 3355 की नंबर प्लेट लगी थी। एक ही नंबर प्लेट होने पर संदिग्ध पाए जाने पर चालक सुनील कुमार पुत्र करमचंद निवासी नामगढ़ पटियाला पंजाब, राकेश कुमार पुत्र धर्मचंद निवासी बजवाड़ा होशियारपुर पंजाब उम्र 42 वर्ष को थाना को गिरफ्तार कर लिया। जांच हुई तो फर्जीवाडा खुला।
चालक राकेश कुमार व वाहन स्वामी चरणजीत सिंह व अन्य अज्ञात धोखाधड़ी, कूट रचनाकर व नकली दस्तावेज बनाकर दो टेम्पो ट्रैवलर एक ही नम्बर से चलाने पर कोतवाली बद्रीनाथ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।