निदेशक वैभव शर्मा ने चयन हुए छात्र और छात्रा को दी बधाई
- कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित हुए एमबीए के दो छात्र
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीटयूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के छात्रों का एक बार फिर कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नामी कंपनियों में चयन हुआ है। कॉलेज परिवार ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। वहीं, छात्रों ने भी कॉलेज का आभार जताया। दोनों छात्रों के परिजनों में खुशी की लहर है।
गुरुग्राम की गीतांजलि होमस्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से रामानंद इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी एंड मैनेजर में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीए के छात्र अक्षय शर्मा और दिव्या शर्मा का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने चनायित छात्रों को बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा कि संस्था के छात्र छात्राएं कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से देश की नामी कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने दोनों छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए बधाई दी और कहा कि संस्थान अपने सभी छात्रों को उद्योगों में भविष्य में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार कर रहा है। इस अवसर पर प्लेसमेंट इंचार्ज आरए शर्मा, डा. मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, मनोज बंसल आदि मौजूद रहे।