उत्तराखंडराजनीतीहरिद्वार

राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का हुआ समापन, पढ़िए पूरी खबर


हरिद्वार।संदीप शर्मा

हरिद्वार।राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन जनता के बीच में जन जागरण अभियान चलाने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई l
सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा ने आज के अपने संबोधन में कहा आर एस एस ने जितना नुकसान हिंदू धर्म को पहुंचाया है इतना नुकसान तो हिंदू धर्म को किसी हिंदू विरोधी ने भी नहीं पहुंचाया । वास्तव में आर एस एस हिंदू धर्म की असली विरोधी है l हिंदू धर्म वास्तव में वसुधैव कुटुंबकम की भावना वाला एक महान धर्म है और सनतन काल से सनातन सृष्टि में व्याप्त है l परंतु आरएसएस और उसकी राजनीतिक संस्था भारतीय जनता पार्टी ने हिंदुत्व का अर्थ बहुत संकीर्ण कर दिया है l इससे हिंदू साधु संतों में अत्यधिक आक्रोश व्याप्त है l राहुल प्रियंका गांधी सेना हिंदू साधु संतों की मदद से जनता के बीच में जन जागरण अभियान चलाकर वास्तविक हिंदुत्व को सामने रखेगी और जनता को बताएगी कि कैसे भारतीय जनता पार्टी ने अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के कुत्सित प्रयासों में हिंदू धर्मावलंबियों के दिमाग में फर्जी इतिहास पढ़ा कर एक जहर भर दिया है, जिस से आने वाली पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होने के कगार पर है।


उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया है जिससे देश में गरीब से गरीब आदमी शिक्षित हुआ तथा गरीब से गरीब आदमी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हुई, परंतु देश में जब से कांग्रेस विरोधी सरकार, एक षड्यंत्र के तहत सरकारी शिक्षकों और सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले संस्थानों को बर्बाद किया गया, जिससे देश का शिक्षा तंत्र व स्वास्थ्य तंत्र लूट तंत्र में तब्दील हो गया l राहुल प्रियंका गांधी सेना जनता के बीच जाकर जन जागरण अभियान चलाएगी कि कांग्रेस को दोबारा लाकर देश की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को फिर से गरीब के हित में बनाया जाए।


इस मौके पर राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय योजना इतनी बेहतरीन योजना है जिससे गरीबों की गरीबी मिट सकती है और सिर्फ कांग्रेस में ही इस तरह की योजना बनाने का दम है और इस तरह की योजना को देश के अंदर लागू करने का दम है l राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस की न्याय योजना का प्रचार जन जन के बीच जन जागरण अभियान चलाकर करेगी।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक भविष्य को दूरदर्शी तरीके से देखने वाले राजनेता हैं जिन्होंने कोरोना के बारे में भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी कि देश में कोरोनावायरस है इसकी रोकथाम के इंतजाम कर दिया जाए , देश की अर्थव्यवस्था को करो ना से भारी खतरा है इस को बचाया जाए, कृषि बिलों के संबंध में भी राहुल गांधी जी ने संसद के अंदर पहले ही कह दिया था कि सरकार को यह कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे और आज यह कृषि कानून वापस लेने को केंद्र सरकार बाध्य हुई है, आज भारतीय जनता पार्टी के समर्थक लोग कृषि बिल वापस लेने को देश हित में बताकर खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे यह कहावत को सार्थक सिद्ध कर रहे हैं l
अधिवेशन की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ करने के बाद सभी सदस्यों ने गंगा मां की शपथ ली की गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के लिए धरातल पर प्रयास किए जाएंगे l
इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा के नेतृत्व में राहुल प्रियंका गांधी सेना की कार्यकारिणी यों के सभी साथी एक पदयात्रा के रूप में कार्यक्रम स्थल भाटिया भवन से हर की पैड़ी की तरफ गंगा मां की जय के नारे लगाते हुए रवाना हुए तथा हर की पैड़ी पहुंचकर सभी ने गंगा स्नान किया l
राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवेशन में सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्र कौशिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील अरोड़ा, राष्टीय उपाध्यक्ष राजीव गोयल, राष्टीय सचिव तारिक अनवर, व्यापार परकोष्ट अध्यक्ष मयंक मिश्रा, उत्तर प्रदेश सचिव शब्बुद्दीन खान, साउथ वेस्ट दिल्ली उपाध्यक्ष सतदेव शर्मा, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राही, राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश समन्वयक सईद अहमद जमाल, प्रदेश महासचिव पंकज राणा एवं अनीता वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष तौफीक खान एवं प्रमोद मंदरवाल, बबीता चौहान नीलम कौर देहरादून महानगर अध्यक्ष हेमंत उप्रेती, एसबी शाही ठाकुर, मनीष साहू , तनवीर खान, रब्बान मलिक आनंद बिष्ट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय पालीवाल, पार्षद राजीव भार्गव, वरिष्ठ नेता रवीश भटीजा, सुभाष घई आदि ने भी संबोधित किया l
प्रदेश महासचिव रमणीक सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष कार्तिक शर्मा जिला पौड़ी अध्यक्ष श्रीकांत प्रदेश सचिव मनीष साहू अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button