उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

डाडा जलालपुर हनुमान जयंति शोभा यात्रा पर पथराव करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार


दो अभियुक्त गण तनवीर पुत्र असगर व नियाजिस पुत्र भूरा को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में वास्ते रिमाण्ड पेश किया जा रहा है शेष वांछित अभियुक्तों की गैर जमानती वारन्ट जारी तथा उदघोषणा/कुर्की के लिए न्यायालय को पेश की जा रही रिपोर्ट

हरिद्वार। देर रात्रि वादी पवन कुमार पुत्र रणवीर निवासी ग्राम डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि ग्राम डाडा जलालपुर हनुमान जयंति की शोभायात्रा निकालते समय दुसरे मुस्लिम समाज के कुछ असमाजिक तत्वों ने दंगा भड़काने के लिए शोभायात्रा में पथराव किया गया है जिससे बहुत से लोगो को गम्भीर चोट आने के सम्बन्ध में दी गयी जिसके धारा पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 327/2022 धारा धारा 147,148,149,323,336,153(A),295(A) भादवि बनाम खर्शेद, शहनवाज, हुसैन, पैगाम, निवाजिश, रियाज, रहीस, इसरार, मुस्तकीम दुधिया, सुक्कड़ व 30-40 अन्य लोग के विरूध्द पंजीकृत किया गया, जिसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी गयी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में मय भगवानपुर पुलिस द्वारा दिनांक- 17.04.2022 को अभि0गण 1- तौकीर पुत्र असगर, 2- मौ0 मुस्तकीम पुत्र शमशाद, 3- लुकमान पुत्र यामीन, 4- सावेज पुत्र बुरहान, 5- रहीश अहमद पुत्र मकसूर, 6- तसकीर पुत्र असगर, 7- तनवीर पुत्र मकसूद, 8- खुर्शीद पुत्र अकबर, 9- मोहतरीम पुत्र मुस्तकीम समस्त निवासी गण ग्राम डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये तत्पश्चात वांछित अभियुक्त गणों की धर पकड़ हेतु टीम गठित की गयी परिणामस्वरूप 18.04.2022 को भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा अभि0गण 1- फरमान पुत्र फारूक, 2- फरीद पुत्र फारूक नि0गण ग्राम डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार को उनके मसकन से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया एवं शेष वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से वारन्ट जारी किये गये जिसके फलस्वरूप आज 19.04.2022 को भगवानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1- तनवीर पुत्र असगर, 2- निवाजिस पुत्र भूरा नि0गण ग्राम डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को उनके मसकन ग्राम डाडा जलालपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभि0गण
1- तनवीर पुत्र असगर निवासी ग्राम डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार
2- निवाजिस पुत्र भूरा निवासी ग्राम डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0- 327/2022 धारा धारा 147,148,149,323,336,153(A),295(A) भादवि व धारा 7 आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम 1932 ।


पुलिस टीम का विवरणः-
1- पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष) थाना भगवानपुर
3- उ0नि0 अशोक रावत थाना भगवानपुर
4- का0 769 विनय थपलियाल
5- का0 935 शूरवीर सिंह
6- का0 121 भाव सिंह चौहान
7- का0 955 सुधीर चौधरी
8- का0 चालक लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button