उत्तराखंड के विकास और निर्माण के लिए मतदान : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर स्थित बूथ पर किया मतदान
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने उत्तराखंड के विकास और निर्माण के लिए अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में मतदान किया। अन्य मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समस्त संत महापुरुषों ने उत्तराखंड के विकास और निर्माण के लिए अपने मत का प्रयोग किया है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे कार और अन्य कार्य जरूरी है वैसे ही मतदान भी जरूरी है लोकतंत्र के इस महापर्व को संत समाज में भी उल्लास के साथ मनाते हुए मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि हिजाब के मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साफ कर चुके हैं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। यह बहुत अच्छा है। मैं समझता हूं कि इससे हिजाब को लेकर जो हिन्दू मुस्लिम विवाद चल रहा है वह शांत हो जाएगा। ओवैसी के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मुस्लिमों को अलग कर वोट बैंक का फायदा लेना चाहता है। इससे ज्यादा और कुछ नहीं है। इस अवसर पर विनोद गिरी