हरिद्वार/संदीप शर्मा
हरिद्वार। राज्य कर विभाग रुड़की के सभागार कक्ष में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों एवं संयुक्त आयुक्त कार्यपालक राज्य कर विभाग हरिद्वार अजय कुमार के मध्य जीएसटी से संबंधित समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राज्य कर विभाग के सभी प्रमुख अधिकारीगण अभय कुमार पांडे पी पी शुक्ला तारकेश्वर मिश्रा पूनम राजपूत अनंत रजनीश आदि अनेक अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रदेश महामंत्री नवीन गुलाटी, संयोजक रामगोपाल कंसल, महानगर अध्यक्ष चौधरी धीर सिंह रोड, महानगर महामंत्री दीपक अरोड़ा एवं कवीश मित्तल, जिला अध्यक्ष अनुज अग्रवाल, नगर प्रभारी भरत कपूर, जिला महामंत्री रतन अग्रवाल, विजय गोयल, विशाल वर्मा अध्यक्ष सिविल लाइन व्यापार मंडल आदि अनेक व्यापारी बंधु उपस्थित रहे तथा जीएसटी से संबंधित अपनी समस्याओं को संयुक्त आयुक्त कार्यपालक को अवगत कराया उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए कहा कि जल्द ही आपकी समस्याओं का निराकरण करने करवाने की प्रयास रहेंगे. निरंतर जीएसटी से संबंधित समन्वय बैठकों का आयोजन राज्य कर विभाग के इस कार्यालय में होता रहेगा सभी व्यापारियों से अनुरोध भी है की सभी पंजीकृत व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के बाहर बोर्ड पर अपना जीएसटी नंबर अवश्य उल्लेखित करें जिससे भविष्य में होने वाली जांच प्रभावित ना हो बाहर से पढ़ कर ही राज्य कर विभाग के अधिकारी उस संबंधित प्रतिष्ठान से संबंधित जानकारी जुटा सकते हैं, जिससे व्यापारी को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा अन्यथा विभागीय जांच निरंतर चलती रहती हैं प्रतिष्ठान के बाहर नंबर उल्लेखित ना होने के कारण व्यापारी से पूछताछ करनी पड़ती है जिससे व्यापारी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है समय-समय पर इस प्रकार की बैठकों का आयोजन कर के व्यापारियों की समस्याओं का निदान किया जाएगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने संयुक्त आयुक्त को आश्वस्त किया कि व्यापारियों का पूरा सहयोग विभाग को निरंतर मिलेगा परंतु फूड ग्रेन में ब्रांड और नॉन ब्रांड से संबंधित टैक्स की एक विषमता उत्पन्न हो गई है जिसको जीएसटी काउंसिल के द्वारा समाप्त कर देना चाहिए जिससे फूड ग्रेन के व्यापारी एक ही टैक्स दर में कार्य कर सकें इस पर भी चर्चा हुई तथा राज्य कर विभाग के सचल दस्ते के द्वारा व्यापारियों का निरंतर उत्पीड़न किया जाता है इस बारे में भी संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया इस पर उन्होंने भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अजय गुप्ता नवीन गुलाटी रामगोपाल कंसल चौधरी धीर सिंह रोड दीपक अरोड़ा कविश मित्तल अनुज अग्रवाल विजय गोयल रतन अग्रवाल भरत कपूर के द्वारा इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी संयुक्त आयुक्त कार्यपालक अजय कुमार को दिया गया जिस पर उन्होंने कार्यवाही करने का और जीएसटी काउंसिल में अपनी अनुशंसा सहित भिजवाने का आश्वासन दिया.