

सरकार के सुध न लेने पर व्यापारियों ने जताया रोष
बैठक कर छह माह के टैक्स माफ और एक जून से हरिद्वार के बाजार खुलवाने का प्रस्ताव किया पारित
हरिद्वार।
कोरोना के चलते बेहाल हुए हरिद्वार व्यापार जगत के व्यापारियों की सरकार की तरफ वे कोई सुध न लिए जाने पर व्यापारियों में रोष है। जिसको लेकर व्यापारियों ने बैठक रोष जताया। छह माह के व्यापारियों के सभी टैक्स सरकार माफ करे।
जिला हरिद्वार के व्यापारियों की एक बैठक कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी की अध्यक्षता और जिला महामंत्री संजीव नैयर के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में जिला व्यापार मंडल से संबंधित जिले की समस्त इकाइयों के पदाधिकारी शामिल हुए। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से प्रदेश सरकार और प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा की हर प्रकार का टैक्स चुका कर सरकार और सरकारी मशीनरी को चलाने में सहयोग करने वाला व्यापारी आज इस महामारी के कारण भुखमरी के कगार पर आ पहुंचा है। परंतु संवेदनहीन सरकार व्यापारियों की किसी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर दिखाई नहीं पड़ रही है। सभी व्यापार बंद है। सरकारी विभाग अपने बकाया के लिए व्यापारियों को लगातार दबाव बना रहे हैं। इस महामारी के समय पर कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासन के प्रतिनिधि कहीं दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। सभी व्यवस्थाएं व्यापारी व शहर वासी आपस में मिलजुल कर कर रहे हैं। निजी चिकित्सालयों में लूट मची हुई है। कोई देखने वाला नहीं है। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया की जिला हरिद्वार के समस्त व्यापारियों का छह माह के हर प्रकार के सरकारी देय बिजली बिल, जलकर, गृह कर, बच्चों की स्कूल फीस, बैंकों की ईएमआई जीएसटी ट्रेवलर्स व्यवसाय से जुड़ी गाड़ियों का रोड टैक्स व फिटनेस टैक्स माफ किया जाए। हरिद्वार में अब कोविड के घटते संक्रमण को देखते हुए एक जून से समस्त व्यापार को खोलने की व्यवस्था बनाई जाए। नही तो व्यापार मण्डल कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होगी। जिसकी समस्त जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। बैठक में सामूहिक रूप से यह भी तय हुआ कि जिले के समस्त विधायकों को तथा जिला अधिकारी को एक मांग पत्र दिया जाएगा। उसमें व्यापारियों की इन सभी समस्याओं के समय बद्ध निराकरण की मांग की जाएगी। अगर व्यापारियों की मांग पूरी नहीं हुई तो जिला व्यापार मंडल संबंध प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बैनर के नीचे हरिद्वार के व्यापारी हर प्रकार का आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र होंगे। बैठक में व्यापारी नेता और पार्षद अनिरुद्ध भाटी, हरिद्वार शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, शहर महामंत्री प्रदीप कालरा, राजीव पाराशर, प्रदेश सचिव विजय शर्मा, पार्षद विनीत जोली, युवा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष संजय गोयल, जिला संयुक्त महामंत्री राजेश पुरी, ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, कनखल व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की शर्मा, शिवालिक व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, युवा व्यापार मंडल शहर महामंत्री विक्की आडवाणी, बूढ़ी माता व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, संरक्षक अर्पित अग्रवाल, बहादराबाद व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल शीर्शवाल, डा. सोनी सिंह, संजय गुप्ता, लक्सर रोड से राजेश वालिया, पहाड़ी बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।