व्यापारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को दिया समर्थन


व्यापारियों ने कहा उनका हो रहा हनन, व्यापारियों की सुध लेने को कोई नहीं तैयार
सतपाल ब्रह्मचारी ने व्यापारियों के लिए जारी किया अपना शपथ पत्र
(संदीप शर्मा)
हरिद्वार। विभिन्न व्यापार मंडल के व्यापारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को अपना समर्थन प्रदान किया। व्यापारियों ने स्नान एवं अन्य पर्वों पर प्रतिबंधित कर व्यापारियों का हनन करने का आरोप लगाया साथ ही सतपाल ब्रह्मचारी से जीत दर्ज करने के बाद व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करने की अपील की। सतपाल ब्रह्मचारी ने भी व्यापारियों के लिए अपना 15 सूत्रीय शपथ पत्र जारी किया। विजय मिलने पर व्यापारियों के हितों में काम करने आश्वासन दिया।

अपर रोड स्थित शिव विश्राम गृह में विभिन्न व्यापार मंडलों के व्यापारियों की बैठक का आयोजन हुआ। व्यापारी संजीव नैय्यर ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से व्यापारी पूरी तरह टूट चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी सरकार या किसी ने व्यापारियों की सुध तक नहीं ली। स्नान पर्व पर सरकार का दोहरा रवैया रहा। एक तरफ यूपी में बेरोकटोक माघ मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया और दूसरी तरफ हरकी पैड़ी को सील कर व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया गया। कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। जिससे श्रद्धालु यहां रुक सके।

हरकी पौड़ी पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु तुरंत यहां से रवाना हो जाते हैं। विधानसभा चुनाव में व्यापारी उसे ही समर्थन करेगा जो व्यापारियों के हित की बात करेगा। व्यापारी राजेश पुरी ने कहा कि होटल, ढाबे, लॉज, धर्मशाला और वेंडर जॉन के व्यापारी सब तीर्थ यात्रियों पर निर्भर है। लेकिन बार बार प्रतिबंधित लगाकर श्रद्धालुओं को रोककर व्यापारियों का हनन किया गया है। राकेश खन्ना एवं आशुतोष वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर जब दुकानें तोड़ी जा रही थी। तब व्यापारियों को कोई देखने और सुनने वाला नहीं था।

व्यापारियों का हनन हो रहा है। शिवकुमार कश्यप ने कहा कि हरिद्वार नशे की दल दल बनता जा रहा है। यहां के नये नये युवा स्मैक और शराब के नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। यह सब कौन करा रहा है यह सभी को पता है। अब हमें ऐसा प्रत्याशी चुनना है जो हमारी समस्याओं के लिए लड़े। अरविंद बबली ने कहा कि उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश के रूप में देखा जाता है। लेकिन विकास में हरिद्वार काफी पीछे विकास छूट गया है। श्रद्धालु हर की पैड़ी पर स्नान करने के बाद तुरंत लौट जाते हैं। जब श्रद्धालु ही नहीं रुकेंगे तो फिर व्यापार कैसे आगे बढ़ेगा। व्यापारियों की समस्याओं की तरफ कोई भी ध्यान देने को तैयार नहीं है।
अरुण अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों ने तय कर लिया है कि उन्हें किसे जिताना है। अब ऐसे प्रत्याशी को ही व्यापारी अपना समर्थन करेगा जो उनके हक हकूक के लिए हर समय खड़ा हो और उनके लिए लड़ाई लड़े। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार और वह विधायक बने तो जीएसटी की कंपाउंडिंग स्कीम डेढ़ करोड़ कराई जाएगी। व्यापारी 1 प्रतिशत कर देकर बिना लिखा पढ़ी के टैक्स दे सकता है। व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए व्यापार आयोग का गठन कराने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि बदलते परिवेश में हरिद्वार के व्यापार को सहारा देने के लिए अन्य पर्यटन के साधनों से सुव्यवस्थित करेंगे। जिससे यहां आने वाले यात्री परिवार के साथ तीन-चार दिन और अधिक रुक सकेंगे।

हरिद्वार को हर प्रकार के नशे से मुक्त कराया जाएगा। ताकि व्यापारी अपने बच्चों की चिंता न कर अपने व्यापार पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे। सनातन धर्म की आस्था का केंद्र हरकी पौड़ी क्षेत्र के आसपास के बाजारों को सुंदर सुव्यवस्थित व आध्यात्मिक धार्मिक भावनाओं के अनुरूप विकसित किया जाएगा। बाजारों में पहाड़ी क्षेत्र से बारिश के दौरान आने वाली सिल्ट और पानी का स्थाई रूप से हल निकाला जाएगा। बैठक की अध्यक्षता संतोष मित्तल ने एवं संयुक्त रूप से संचालन संजीव नैय्यर, राजीव परासर, रमन वशिष्ठ ने किया। इस अवसर पर मिंटु पंजवानी, संजय चोपड़ा, राजेंद्र जैन, सुनील अरोड़ा, रितेश अग्रवाल, अजय अरोड़ा, अशोक परासर, अनिल कोकी, अरुण अग्रवाल, अरविंद बबली, मोनू बेरी, चोखेलाल, राघव मित्तल, राजकुमार गुप्ता, सागर सक्सेना, मोहन उपाध्याय, भागीरथ कोरी, संजय गोयल, मुकेश गुप्ता, ऋषि सरीन, जितेंद्र तिवारी, अंकित माहेश्वरी, अनिल गिरी, रवि बाबू शर्मा, संदीप कुमार, मोहित गर्ग, अनुज माहेश्वरी, कुश बुद्धि राजा, मोहित गौड़, सचिन भाटिया, जतिन सोडी, आयुष भंडारी, शिवम शर्मा, राजेश खरोला, सन्नी सक्सेना, सूरज अरोड़ा, सौरभ गुप्ता, जय श्री खन्ना, आशीष शर्मा सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।