देहरादून। देहरादून में समस्त पर्यटन से जुड़ी इकाइयों टूर ऑपरेटर, टैक्सी, बस, परिवहन से जुड़ी समस्त इकाइयां अपनी बात रखने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत देहरादून विधान सभा के बाहर सत्याग्रह पर बैठने के लिए पहुंचे।
जिसमें संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड, टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन हरिद्वार,
पंचपुरी ट्रैवल वेलफेयर सोसाइटी हरिद्वार, उत्तराखंड परिवहन महासंघ, हरिद्वार ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन, आल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, चार धाम यात्रा में पड़ने वाले बहुत से होटल स्वामी एवं संस्थाओं के सैंकड़ों सदस्य एवं पदाधिकारियों ने विधानसभा की ओर कूच किया|
चार धाम यात्रा खुलवाने के अलावा मुख्य मांगे टैक्सी गाड़ियों का 2 साल का टैक्स व परमिट शुल्क माफ करने, ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर के ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ को दिए जाने वाली सहायता राशि को सरकार द्वारा निरस्त किए जाने का विरोध किया गया। साथ ही ट्रांसपोर्ट स्क्रैप पॉलिसी का विरोध किया गया।
मोर्चे को बीच रास्ते में प्रशासन द्वारा बैरिकेट्स लगाकर विधान सभा से पहले ही रोक लिया गया। सभी पद यात्रा कर रहे पर्यटन व्यवसायियों ने बैरिकेट्स के पास बैठ कर धरना दिया एवं यह कहा कि सरकार हमे आज सड़क पर के आयी है। सरकार की चार धाम यात्रा को ना खोल पना को सभी ने सरकार की विफलता माना और इस भारी रोष प्रकट किया। सरकार विरोधी जम कर नारेबाजी की गई। सरकार की ओर से एसडीएम ने ज्ञापन प्राप्त किए। उन्हें भी सभी संस्थाओं के पदाधकारियों ने अपनी बात कड़ाई से रखी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी बात सरकार तक आपकी भावनाओं के साथ पहुंचाई जाएगी।
इस सब से संतुष्ट नहीं होने पर विधानसभा कूच करने का प्रयास किया गया। परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा सुधीर राय, अभिषेक अहलूवालिया, विजय शुक्ला, हेमंत आदि लगभग 20 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें कुछ समय बाद छोड़ दिया गया।
सरकार द्वारा यह कार्य बहुत ही अशोभनीय व निंदनीय रहा समूचा पर्यटन उद्योग प्रशासन के इस रवैए से आहत व निराश है। यह भी तय किया गया कि अगर सरकार चार धाम यात्रा खोलने में विफल रहती है तो और भी बड़ी संख्या में पहुंच कर मुख्यमंत्री एवं अन्य सभी मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय, संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के संयोजक अभिषेक अहलूवालिया, टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के सचिव दीपक भल्ला, पंचपुरी टेंपो ट्रैवल एसोसियेशन से सुनील जायसवाल, हरिद्वार ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन से विजय शुक्ला, चंद्रकांत शर्मा, अनुज सिंघल, अर्जुन सैनी, अरविंद खनेजा, संजय शर्मा, इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, विशेष जगुरी, सुमित बजाज, मनप्रीत सिंह, नितिन गुप्ता, मुकेश शर्मा, अमित सक्सेना, सनी, सलीम, वसीम, मनोज कुमार, अंजित कुमार आदि शामिल रहे।