

हरिद्वार, 3 मई। भूपतवाला चौक बाईपास रोड़ स्थित श्री साई मंदिर का 29वां स्थापना दिवस व मंगल कलश उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। श्री साईं बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट परशुराम आश्रम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को काकड़ आरती, मंगल स्नान, शिव परिवार स्थापना, आरती, लंगर प्रसाद आदि का वितरण किया गया। मुख्य ट्रस्टी प्रिया दत्त व मुख्य सेवक सुनील नागपाल ने बताया कि मंदिर के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से काकड़ आरती, मंगल स्नान, लंगर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा बुधवार चार मई को साईं पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी।

साईं पालकी यात्रा रामलीला मैदान से हरकी पैड़ी होते हुए साईं मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। जिसमें बड़ी संख्या में साईं भक्त शामिल होंगे। चार मई को ही सांयकाल साईं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दूरदर्शन कलाकार सुरेंद्र सक्सेना, मुकेश सक्सेना व अमित सक्सेना साईं भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का समापन पांच मई वीरवार को होगा। जिसमें आरती, स्नान के बाद साईं बाबा को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। इस दौरान सभी ट्रस्टी व सेवक तथा साईं भक्त मौजूद रहेंगे।