उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

राइस मिल के चौकीदार की हत्या में तीन गिरफ्तार,जाने पूरा मामला


हरिद्वार। लक्सर में बंद पड़ी राइस मिल में चौकीदार की हत्या कर लूट करने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


पुलिस को 18 सितंबर को मिली कि ग्राम अकबरपुर ऊद, लक्सर हरिद्वार मे बन्द पडी राईस मिल के चौकीदार पालेराम पुत्र मांगेराम उम्र 70 वर्ष निवासी बाबरी, थाना बाबरी, जिला शामली उ0प्र0 की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा हत्या कर दी गयी है, सूचना पर कोतवाली लक्सर पुलिस व उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तो राईस मिल के अन्दर चौकीदार पालेराम का शव चारपाई पर कम्बल मे लिपटा पडा है।

जिसके सिर पर गहरे चोट के निशान हैं, तकिया व चादर खून से सना है। घटना के सम्बन्ध मे मृतक पालेराम के पुत्र राजकुमार द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना लक्सर पर मु0अ0स0 763/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मिल मालिक ने बताया कि उसके मिल से 02 बैटरियां, 01 गैस चूल्हा, 01 गैस सिलेंडर, 02 तूफान पंखे, 01छत का पंखा, पालेराम का मोबाईल, 01 टी0वी0एस0 स्पोर्टस मोटर साईकिल इत्यादि सामान भी गायब है जिस पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 394 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

मुकदमा उपरोक्त की सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक महोदय लक्सर हरिद्वार के नेतृत्व में कोतवाली लक्सर हरिद्वार व एसओजी रूडकी हरिद्वार की अलग- अलग टीमों का गठन करते हुए वरिष्ठ नागरिक की हत्या जैसे जघन्य हत्याकाण्ड के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये आस पास के पैट्रोल पम्पों, दुकानो व चौराहो के सीसीटीवी फुटेज चैक करने के साथ साथ बडी संख्या मे स्थानिय लोगो से गहनता से पुछताछ की गयी।

निकटवर्ती गाँव के नशेडी लडको के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गयी, मुखबिर मामूर किये गये तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सीडीआर निकलवाई गयी। 23-09-21 को मुखबिर की सुचना पर गठित टीम द्वारा अकबरपुर ऊद निवासी मिथुन, मुकेश उर्फ मोटा व अंकुश को बैगमपुल पुल के पास से धर दबोचा। अभियुक्तगणों ने अपने इकबालिया बयान मे दिनांक 16.09.21 की रात्री मे राईस मिल के चौकीदार की लूट के इरादे से हत्या करना स्वीकार किया तथा पुछताछ पर अभि0 मिथुन द्वारा बताया कि वह पहले राईस मिल मे चौकीदारी का काम करता था परन्तु उसे हटाकर मिल मालिक ने दूसरे चौकिदार को नौकरी पर रख लिया था जिसका उसके अन्दर काफी गुस्सा था तथा वह मिल के अन्दर की सभी जानकारियां रखता था। तीन माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी तथा वह बेरोजगार भी था, जिस कारण उसने अपने साथियों सन्दीप उर्फ मोटा एवं अंकुश के साथ मिलकर राईस मिल में हत्या कर चोरी की योजना बनाई। योजना के तहत दिनांक 16-09-2021 को तीनों साथियों ने पहले गावं के बाहर दारु पी उसके बाद रात्रि 8.30 बजे के लगभग राईस मिल के गैट के पास आकर आवाज लगाकर चौकीदार पालेराम से मिल गैट का ताला खुलवाया।

पुरानी जान पहचान होने के कारण चौकीदार पाल्लेराम के साथ पहले तीनों ने खाना खाया और कुछ समय बाद जब पाल्लेराम सो गया तो तीनों ने योजना के तहत पालेराम के सिर पर बैलन, पाठल व हैण्ड पम्प के हत्थे से ताबडतोड वार कर दिये जिससे चौकीदार पालेराम की मौके पर मृत्यु हो गयी। जिसके बाद तीनों अभियुक्तगणों ने वहां पर रखे सामान मोटरसाईकिल, बैटरियां, पंखे, गैस सिलेण्डर इत्यादि वहां से हटाकर पास बने खण्डरों एवं गन्ने के खेतों में छिपा दिया जिससे बाद में मौका मिलने पर सामान को ठिकाने लगाया जा सके।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- मिथुन पुत्र जयपाल निवासी ग्राम अकबरपुर उद कोत0 लक्सर हरिद्वार
2- मुकेश उर्फ मोटा पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम फतेहपुर जुनार कोत0 लक्सर हरिद्वार
3- अंकुश पुत्र जातिराम निवासी फतेहपुर जुनार कोत0 लक्सर हरिद्वार
घटना से सम्बन्धित बरामदा माल
1- 01 अद्द मोटर साईकिल TVS SPORTS UP19F 6419
2- 02 अद्द बैट्रियां
3- 01 अद्द गैस सिलेण्डर मय गैस चूल्हा
4- 02 अद्द तूफान पंखे एवं 01 अद्द छत का पंखा,
5- मृतक पालेराम का मोबाईल फोन
6- 01 अद्द जीओ का वाई फाई
7- 02 सी0सी0टी0वी0 कैमरे

अभियुक्तगणो की निशांदेही से बरामद हथियार
1- एक अद्द पाठल ( अभियुक्त मुकेश उर्फ मोटा से बरामद)
2- एक अद्द हैण्ड पम्प का हत्था ( अभियुक्त मिथुन से बरामद)
3- एक अद्द बैलन ( अभियुक्त अंकुश से बरामद)

पुलिस टीम का विवरण सीआईयू टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान 1- उ0नि0 जहांगीर अली प्रभारी एसओजी
2- व0उ0नि0 मनोज सिरोला 2- एचसीपी एहसान अली
3- उ0नि0 मनोज नौटियाल – चौकी प्रभारी भिक्कमपुर 3- कान्स0 सुरेश रमोला
4- उ0नि0 अंकुर शर्मा – चौकी प्रभारी सुल्तानपुर 4- कान्स0 कपिल
5- उ0नि0 विनय मोहन – चौकी प्रभारी रायसी 5- कान्स0 अशोक
6- उ0नि0 नवीन पुरोहित 6- कान्स0 रविन्द्र खत्री
7- कानि0 619 अब्बल 7- कान्स0 महिपाल
8- कानि0 1144 नारायण 8- कान्स0 नितिन
9- कानि 789 मुकेश चौहान (कोतवाली नगर)
10- कानि0 564 बलबीर (थाना बहादराबाद)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button