उत्तराखंडहरिद्वार

ढाई कुन्तल सोने के जैवरात का लालच देकर जादू टोना व षडयंत्र के तहत 80,000/- रूपये मांगने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार


हरिद्वार।दिनांक- 21.05.2022 को वादी टेकचन्द पुत्र बुलचन्द निवासी ग्राम शिखरपुर पो0ओ0 मुडलाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक- 14.05.2022 को मेरी पुत्री मीनू पत्नी सोनू जो भगवानपुर में किराये पर रहती है, वह विनित की दुकान से सामान लेती है जिस कारण मेरा बेटा राहुल भी अक्सर अपनी बहने के पास आता जाता रहता था और विनित के पास बैठने लगा और जान पहचान हो गयी विनित पुत्र जगपाल तथा उसका दोस्त पिंकी पुत्र जग्गु प्रसाद द्वारा मेरे बेटे राहुल को कार्तिक से मिलाया जो जादू टोना करने का काम करता है कार्तिक ने मेरे लड़के को कहा की तुम्हारे खेत मे लगभग दो-ढाई कुन्तल सोना दबा है मैं जादू से उस सोने को तुम्हारे घर ले आउगा इस बात पर विश्वास कर मेरा बेटा राहुल कार्तिक, पिंकी व विनित को अपने घर ग्राम शिखरपुर थाना मंगलौर मे ले गया इन तीनो द्वारा योजना बनाकर जादू टोने का लालच देकर मेरे घर की गैलरी मे गड्डा खोदकर कार्तिक ने नजरबन्द करके नकली पीले रंग की ज्वैलरी दिखाई जिस कारण मेरे बेटे को यकीन हो गया कि यह सही जादू चोटे वाला है इसके बदले में मेरे बेटे राहुल से षड़यंत्र करके 80,000/- रूपये लेने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 426/2022 धारा 420/508/34 भादवि पंजीकृत किया गया।

जिसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी गयी, जिसके पश्चात उक्त घटना के अनावरण हेतू पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल प्रयवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी कर घटनास्थल को आने-जाने वाले रास्तों सें सीसीटीवी फुटेज संकलित किये गये, जिजसे पुलिस टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। परिणाम स्वरूप दिनांक- 21.05.2022 को देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1- कार्तिक पुत्र बालकृष्ण निवासी मोहल्ला पठानपुरा कस्बा देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी सोनालीपुरम सम्राट कालोनी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, 2- विनीत कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी विधायक वाली गली कस्बा भगवानपुर, हरिद्वार, 3- पिंकी पुत्र जुम्मू प्रसाद निवासी विधायक वाली गली कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार को जादू टोना करके षडयंत्र के तहत मांगे गये पैसे व सामान के साथ सोनालीपुरम सम्राट कॉलोनी भगवानपुर अभि0 कार्तिक के घर के बाहर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।


नाम पता गिरफ्तार अभि0गण सम्बन्धित मु0अ0सं0- 426/2022 धारा 420/508/34/411 भादविः-
1- कार्तिक पुत्र बालकृष्ण निवासी मोहल्ला पठानपुरा कस्बा देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी सोनालीपुरम सम्राट कालोनी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार,
2- विनीत कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी विधायक वाली गली कस्बा भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- पिंकी पुत्र जुम्मू प्रसाद निवासी विधायक वाली गली कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
पूछताछ अभि0गण-
अभि0गणों से संयुक्त रूप से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब सोनालीपुर भगवानपुर में मीनू जो ग्राम शिखरपुर मंगलौर की रहने वाली है और भगवानपु में किराये पर रहती है अक्सर सामान लेने विनीत की दुकान पर आती थी। जिस कारण उससे जान पहचान थी उसका मायका शिखरपुर मंगलौर मे है, उसका भाई राहुल अपनी बहन के पास आता रहता है जिस कारण उसकी पहचान हम तीनो से हो गयी कार्तिक जादू टोने का काम करता है, हमने योजना बनाकर राहुल को बताया कि तुम्हारे खेत में सोने के जैवरात मौजूद है, कार्तिक चाहे तो जादू से सारा सोना तुम्हारे घर पर ले आएगा जिस पर राहुल को विश्वास हो गया। वह हम तीनो को दिनांक- 14.05.2022 की रात्रि में अपने घर ले गया। राहुल के घर की गैलरी में गड्ढा खोदकर उसे नजर बंद करते हुए उस गड्ढे में पीले रंग की जैवरात दिखाते हुए कहा कि एक-दो दिन में लगभग ढाई कुन्तल सोना इस गड्ढे में आ जायेगा, इस पर राहुल को पूरा विश्वास हो गया तथा राहुल से कहा कि बदले में हमे 80,000/- रूपये देने पड़ेगें। राहुल ने तुरन्त अपने घर से 80,000/- रूपये निकालकर जादू टोना करने वाले कार्तिक के हाथ में दिये और हम तुरन्त वहां से भगवानपुर आ गये और हम तीनो ने मिलकर उस पैसे को आपस में बांट लिया जिसमें से हमने 5000/- रूपये का पूजा का सामान लिया था साहब जो सामान व पैसे हम तीनो से बरामद हुए है वह राहुल से जादू टोना व षडयंत्र करके लिए थे बाकी पैसे हमने खर्ज कर दिये है हम तीनो आज फिर किसी दुसरे व्यक्ति को फसाने की योजना बना रहे थो कि हमे पुलिस ने पकड़ लिया।


बरामद सामान का विवरणः-
1- कुल 20,000/- रूपये नगद
2- 02 अदद किताब
3- 01 अदद शंक
4- 01 पैकेट कुमकुम
5- 01 पैकेट बत्ती रूई
6- 01 अदद त्रिशूल
7- 02 अदद माला
8- 01 पैकेट अगरबत्ती
9- 01 अदद पीतल का दिया
10- 01 अदद कड़ा
11- 02 अदद अंगुठी
12- 01 जोड़ी कान के टॉप्स आर्टिफिशियल
13- 01 कंगन पिली धातु
14- 01 लॉकेट पीली धातु आर्सिफिशियल
15- 02 अदद कान के कुन्डल जनाना पीली धातु आर्टिफिशियल
पुलिस टीम का विवरणः-
1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 अनिल बिष्ट (हल्का प्रभारी कस्बा) थाना भगवानपुर
3- का0 278 भूपेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर
4- का0 1558 हरदयाल पंवार थाना भगवानपुर
5- का0 955 सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर
6- का0 101 प्रवीण गुलेरिया थाना भगवानपुर
7- का0 चालक लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button