लालढांग। जन जन की है यही पुकार अबकी बार देवू सरकार। गाजी वाली ग्राम पंचायत में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है देवेंद्र नेगी के साथ लोगों का कारवां जुड़ता जा रहा है। देवू को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार गांव की जनता युवा और शिक्षित प्रत्याशी को सत्ता पर आसीन करना चाहती है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बिसात अब और अधिक प्रगाढ़ होती जा रही है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार सुबह से लेकर देर रात तक जनता को रिझाने में जुटे हैं। सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन यह जनता निर्भर करेगी कि वह किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहती है। ग्राम पंचायत गाजीवाली में हो रहे ग्राम प्रधान का चुनाव और दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। अनानास चुनाव निशान के प्रत्याशी देवेंद्र नेगी के साथ जनता का कारवां धीरे-धीरे जुड़ता जा रहा है। देवेंद्र नेगी को शिक्षित और युवा होने का फायदा मिलते हुए जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान जनता प्रधान पद के प्रत्याशी से राशन कार्ड, सड़क सहित अन्य सुविधाओं से रूबरू करा रहे हैं।
देवेंद्र नेगी जनता को भरोसा दिला रहे हैं कि अगर जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो अगले 5 साल में गांव में विकास की बयार रहेगी। उनका प्रयास रहेगा कि कोई भी ग्रामीण राशन कार्ड, बुजुर्ग वृद्धावस्था पेंशन से वंचित ना रहे। गांव में शिक्षा एवं चिकित्सा शिवा को विस्तार देने का अथक प्रयास किया जाएगा। चुनाव प्रचार में देवू के साथ युवा सहित बुजुर्ग भी जी जान से जुटे हैं। परिवार को चुनाव प्रचार पूरे गाजिया वाले गांव में अल सुबह से ही शुरू कर दिया गया था।