
हरिद्वार। हरिद्वार जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने उड़ीसा से ट्रेन मैं गांजा लेकर आ रहे दो नाबालिग शहीद के लोगों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से करीब साढ़े तीन लाख का 54 किलो गांजा बरामद हुआ है।

जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी और आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त वीके मिश्रा की ओर से अपराधों की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत नशा मुक्ति अभियान पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर गश्त रही थी। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से आने वाली ट्रेन में कुछ लोग गांजे की काफी बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। इसके तुरंत बाद टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग शुरू कर दी। प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंचकर देखा तो कुछ लोग प्लेटफार्म पर हाथों में बैग लेकर खड़े हुए हैं। शक होने पर सभी की तलाशी ली गई। जिस पर उनके बैगों से 54 किलो का गांजा मिला। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को एसपी जीआरपी की ओर से 2000 का नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया। एसपी जीआरपी ने बताया कि आरोपी राम कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी जलेसर एटा उत्तर प्रदेश, सुरेश साह पुत्र राबच्चन निवासी नक्खेड़ बहुरवा, पुरुषोत्तमपुर बेत्तियाह बिहार, राहुल सिंह पुत्र तारकेश्वर निवासी मोतिहारी बिहार, अजीत पुत्र राम प्रसाद निवासी बेतियाह बिहार कोर्ट में पेश किया गया। जबकि दो किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, संदीप वर्मा, संदीप बुड़ाकोटी, आरपीएफ के एएसआई सत्यपाल, दलजीत, पुंडरीक गिरी, राजेन्द्र, फरमान अली शामिल रहे।