हरिद्वार
पशु चराने गए युवक गंगा में फंसे, रेस्क्यू कर बाहर निकाला

हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र पशुओं को चराने गए दो युवक गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद बीच में फंस गए। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद रात को रेस्क्यू अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत कर दोनों युवकों को गंगा से बाहर निकाला।
दरअसल श्यामपुर क्षेत्र के बाहर पीली गांव के कुछ ग्रामीण अपने पशु शुक्रवार की सुबह चराने के लिए नदी पार टापू पर गए थे। तभी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग वापस आ गए। जबकि हारुन और प्रवीण वहीं फंस गए। इस मामले की जानकारी रात में करीब नौ बजे पुलिस को मिली। जिसके बाद तुरंत बाद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। मौके पर तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, श्यामपुर एसओ अनिल चौहान समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ऋषिकेश से आई एसडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत कर दोनों युवकों को सकुशल वापस लेकर आई।