
हरिद्वार। हरिद्वार जिले में 18 वर्ष से लेकर 45 साल तक के लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया।
हरिद्वार में 11 केंद्रों पर 18 से 45 साल तक के लोगों की कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। हरिद्वार में प्रेम नगर आश्रम और ज्वालापुर रघुनाथ मंदिर में वैक्सीनेशन किया गया। दोनों केंद्रों पर ही लोगों की भीड़ उमड़ गई थी।
