
हरिद्वार: मायापुर क्षेत्र के रामघाट पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह युवक का शव लटका मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह रामघाट निकट विकास कालोनी ऋषिकुल पर एक युवक का शव फंदे पर झूलता हुआ मिलने की सूचना मिली। गंगा घाट पर लगे टीनशेड पर नॉयलान की रस्सी का फंदा बनाकर युवक ने फांसी लगाई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
युवक को शनिवार को क्षेत्रवासियों ने गंगा घाट पर घूमते हुए देखा था। पहनावे से युवक मध्यमवर्गीय परिवार का लग रहा है। शिनाख्त के प्रयास जारी है।