हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था प्रभु हरनाथ मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में ब्रह्मलीन महंत विजयानंद भारती महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का बाबा हरिहर धाम भागीरथी नगर भूपतवाला मे महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज,महंत ऋषिश्वरानंद, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, कोठारी श्यामसुंदर दास,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से जीवन के सभी पितृ दोष समाप्त होकर जीवन का कल्याण होता है।श्रीमद भागवत कथा जीवन का कल्याण करने वाली भागवत कथा है जो श्रद्धालु भक्त श्राद्ध पक्ष के दौरान श्रीमद्भागवत का कथा का मां गंगा के तट पर श्रवण करते हैं उनके जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं और पितृदोष से उनको मुक्ति मिल जाती हमें अपने जीवन में सद मार्ग पर चलते हुए माता पिता गौ गंगा गीता और गुरुजनों की सेवा करते हुए मां गंगा के तट पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जरूर करना चाहिए जिससे परिवार और समाज का कल्याण होता है।
श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के अवसर बताया कि ब्रह्मलीन महंत विजयानंद भारती महाराज एक समाजसेवी संत थे उनके असमय ब्रह्मलीन होने से संत समाज और क्षेत्र को क्षति हुई थी ऐसी पुण्यात्मा की शांति हेतु ब्रह्मलीन महंत विजयानंद भारती की पुण्यतिथि को मनाने के लिए सभी श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है और 18सितंबर को संत महात्माओं द्वारा ब्रह्मलीन महंत विजयानंद भारती महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा व्यास स्वामी मुक्तानंद पुरी महाराज ने कहा कि मां भागीरथी के तट पर जो मनुष्य श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करते हैं उनके जीवन का सभी कष्ट समाप्त हो जाता है और उनके पितृ धनधान्य सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का कल्याण करने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए। ब्रह्मलीन महंत विजयानंद भारती महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली समिति में महंत बाबा कमलदास,शिवदास दुबे,विनोद सैनी,मंजू सिंह,प्रियंका ,साध्वी कमला, गंगा माता आई अस्पताल के प्रबंधक समाजसेवी ओपी बंसल, नगर निगम पार्षद अनिल मिश्रा,गीता कुटीर के प्रबंधक शिवदास दुबे, सप्तऋषि आश्रम के प्रबंध विनोद सैनी,दिनेश कुमार, डॉ प्रशांत, मेघराज सैनी सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया।