हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा डैम किडजी स्कूल के प्रांगण में स्कूल प्रबंधन एवं राजलोक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निरंतर 14 दिन वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन एवं लगभग 4500 व्यक्तियों को वैक्सिनेशन की पहली एवं दूसरी डोज लगाने में सरकार एवम जिला प्रशासन का सहयोग करने पर शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा सभी अध्यापिकाओं एवम कॉलोनी के पदाधिकारियों का प्रशस्ति पत्र एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया ।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए सरकार द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्य निशुल्क रूप से किया जा रहा है । जिस कार्य में अनेक सामाजिक संस्थाएं सरकार के कार्य में सहयोग प्रदान कर रही है। उसी क्रम में डॉ चित्रा शर्मा प्रधानाध्यापिका डैम किडजी स्कूल के द्वारा प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए अपने स्कूल के प्रांगण में लगातार 14 दिन वैक्सीनेशन शिविर के आयोजन करके प्रशासन को सहयोग प्रदान किया ।
डॉक्टर चित्रा शर्मा के साथ साथ उनके स्कूल में अध्यापन कार्य कर रही समस्त अध्यापिकाओं एवम राजलोक कॉलोनी सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा इस कार्य में सहयोग प्रदान किया गया ।
शिक्षा के साथ साथ स्कूल प्रबंधन का समाज सेवा में सदैव योगदान को देखते हुए आज शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया ।
व्यापार मंडल के संरक्षक राकेश मल्होत्रा ने कहा कि स्कूल की अध्यापिकाओं द्वारा इस प्रकार की सेवा से सभी को प्रेरणा मिलती है, कोरोना काल में स्कूल बंद होने पर भी शिक्षिकाओं द्वारा निरंतर सुबह से शाम तक वैक्सिनेशन कार्य में सहयोग प्रदान किया गया ।
डॉक्टर चित्रा शर्मा द्वारा सभी व्यापार मंडल पदाधिकारियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवम व्यापार मंडल के कार्यों की सराहना की गई ।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम पाहवा, ओम प्रकाश विरमानी राजलोक वेलफेयर सोसायटी से बृजमोहन राणा, राजेश शुक्ला,बृज सुयाल, डॉक्टर शर्मा, सत्येंद्र यादव, प्रमोद कुमार, निशाकांत शुक्ला एवम स्कूल की समस्त अध्यापिकाएं उपस्थित रही ।