हरिद्वार

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई व गेल की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही है क्षेत्र की जनता : अनिरूद्ध भाटी:देखे वीडियो


विगत एक सप्ताह से कोयला डिपो गली व शेर गली में सीवर लाईन क्षतिग्रस्त होने से घरों में जा रहा है सीवरेज का गंदा पानी

गैस पाईप लाईन डालते हुए गेल के कर्मचारियों से क्षतिग्रस्त हुई थी सीवर लाईन


हरिद्वार, 25 जून। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई व गेल की लापरवाही से सीवर लाईन जाम होने के चलते शेर गली व कोयला डिपो गली में सीवर उबल रही है जिस कारण स्थानीय लोगों के घरों में सीवरेज का गंदा पानी जा रहा है। विगत एक सप्ताह से लिखित व मौखिक शिकायत करने के बावजूद सीवर लाईन की मरम्मत न होने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में वेद भारती घाट स्थित गंगा प्रदूषण निंयत्रण इकाई के क्षेत्रीय कार्यालय पर विभाग के एसडीओ राकेश चौहान तथा गेल के सुपर वाइजर सन्नी सिंह के समक्ष आक्रोश व्यक्त करते हुए बदहाल सीवर लाईन दुरूस्त करने की मांग की।
क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि गंगा प्रदूषण निंयत्रण इकाई व गेल की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। मुखिया गली की ब्रांच गली कोयला डिपो गली व शेर गली में गैस पाईप लाईन डालते हुए गेल (हरिद्वार नेचुरल गैस) के कर्मचारियों से एक सप्ताह पूर्व सीवर लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिसके संदर्भ में निरन्तर हरिद्वार नेचुरल गैस व गंगा प्रदूषण निंयत्रण इकाई के अधिकारियों, कर्मचारियों को मौखिक व लिखित रूप से अनेक बार अवगत कराते हुए समस्या के निदान की मांग की गयी। दोनों विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोपते हुए सीवर लाईन की मरम्मत करने के स्थान पर बहानेबाजी कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शेर गली में विभागों की लापरवाही के चलते क्षेत्रवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गली में मल-मूत्र बह रहा है। महिलाएं व बच्चे बल्टियों से घरों के अंदर से दूषित जल निकाल रहे हैं जिसके चलते क्षेत्र मंे सक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्हांेने कहा कि इस संदर्भ में 21 जून को भी उन्हांेने अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर सीवर लाईन दुरूस्त करने की मांग की थी। यदि 24 घंटे के भीतर सीवर लाईन की मरम्मत नहीं की गयी तो वह गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई व हरिद्वार नेचुरल गैस के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करायेंगे।
भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं में आपसी तालमेल न होने के चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के समय सारी रात जागकर गली के लोग घर से सीवर का गंदा पानी बाहर निकालने को मजबूर होते हैं।
पीआरओ मोहित प्रजापति, शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, दिनेश शर्मा, सोनू पंडित, नरेश पाल, प्रकाश वीर, सूर्यकान्त शर्मा, सुनील सैनी, भारत नन्दा ने भी तुरन्त सीवर व्यवस्था दुरूस्त करने व क्षतिग्रस्त ढक्कनों को बदलने की मांग की।
इस अवसर पर डिम्पल सिंह कठैत, रोशनी, पूनम, कविता सकलानी, संगीता डिमरी, बंसती, संतोषी सकलानी, रमा चमोली, सीता देवी, इंदू देवी, एसडी चमोली, मदन सैनी, राजेन्द्र गुप्ता, रूपेश शर्मा, लक्ष्य शर्मा, अवी शर्मा, देवेन्द्र पाण्डेय, गुड्डी, पंकज जोशी, रमन, गौतम, राकेश सकलानी, कुसुम शर्मा, रूकमणी देवी, मनीष शर्मा, अनिल नेगी, सर्वेश, दीपमाला कठैत समेत अनेक क्षेत्रवासियांे ने शीघ्र सीवर लाईन दुरूस्त करने की मांग की।
एसडीओ राकेश चौहान ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हरिद्वार नेचुरल गैस के अधिकारियों से बातचीत हो गयी है। दोनों विभाग आज ही समन्वय बनाकर क्षतिग्रस्त सीवर लाईन की मरम्मत कर देंगे तथा क्षतिग्रस्त ढक्कनों का आंकलन कर नये ढक्कन लगवाये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button