(संदीप शर्मा)
हरिद्वार।अवगत कराना है कि विगत 2 माह से जनपद हरिद्वार के नगर क्षेत्र में भिन्न-भिन्न मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को सिलसिलेवार निशाना बनाकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।
लूट की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा लूट की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में पुलिस प्रीक्षक अपराध के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर तथा प्रभारी निरीक्षक सी आई यू हरिद्वार के संयुक्त नेतृत्व में थाना रानीपुर तथा सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए मुखबिर तत्र एवं टेक्निकल सर्विलास का बेहतरीन उपयोग करते हुए दिनांक 19.02.2022 की रात्रि पत्री पुल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक कार Datsun redi-go UP19 E 3459. एक मोटरसाइकिल पल्सर UP 17 D8833. एक बिना नबर की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर ल्स को घेक करते हुए मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मियों से सिलसिलेवार लूट करने वाले एक गिरोह के 5 पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार 5 अभियुक्तों के पास से पांच देसी तमंचे एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं जिनसे शक्ति से पूछताछ करने पर इनके द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2022 की होली तिराहा सलेमपुर दिनांक 9.12.2021 को गढ़ मीरपुर जाने वाले रास्ते के पास मनी ट्रांसफर आक सेवा केंद्र के कर्मियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देना बताया गया तथा दिनांक 5 जनवरी 2022 को सेटको क्षेत्र मे देसी समर्थ से फायर कर एक मनी ट्रांसफर संचालक से बैग छीनने का प्रयास करना स्वीकार किया गया दिनांक 4 फरवरी 2022 को बहादराबाद थाना क्षेत्र से तमचे के बल पर मनी ट्रासफर ग्राहक सेवा के कर्मी को इस धमका कर पैसा एवं बैग छीनना बताया गया एवं दिनांक 8 फरवरी 2022 को रोहल्की क्षेत्र में एक बुलेट सवार इंडियन पैस कर्मी से बैग छीना गया था तथा दिनांक 30 जनवरी 2022 की शोभा कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट की घटना अजाम देने की नियत से रोडवेज कर्मी को फायर कर घायल किया गया था पकड़े गए इस गिरोह के कब्जे से दिनांक 15 फरवरी 2022 को थाना रानीपुर क्षेत्र में होली तिराहे सलेमपुर के पास गौतम कम्युनिकेशन मनी ट्रांसफर केंद्र से की गई लूट इस घटना के ₹40000 बैग वाह कागजात बरामद हुए एवं मिन्न-भिन्न लूट की घटना में प्रयोग किए गए तमंचे एवं दो पहिया व चार पहिया वाहन बरामद हुए दिनांक 9 दिसंबर 2021 की घटना में लूटा गया मोबाइल एवं ₹15000 बरामद हुए तथा दिनांक 8 फरवरी 2022 को नहादराबाद की लूट की घटना में लूटा गया बैग पानी की बोतल एवं टिफन भी बरामद हुआ है दिनांक 4 फरवरी 2022 को बहादराबाद क्षेत्र में की गई लूट में लूटा गया मोबाइल बरामद हुए है उक्त क्रम में बताना है कि मोनू एवं पिकी रावली महदूद में एक किराए की बिल्डिंग में अगल बगल कमरों में किराए पर रहते हैं पिंकी की घड़ी की है।
मोनू आईटीसी कंपनी में कॉन्ट्रेक्ट लेबर में है और आपस में इनकी अच्छी दोस्ती है मोनू एवं पिंकी लूट की घटना को अंजाम देने से पहले लूटे जाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी जुटाते थे लूट की घटना करने से पहले योजना के अनुसार पिंकी ग्राहक बनकर मनी ट्रासफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मों का जायजा लेती थी कि उसके पास कितना कश है रेकी करते हुए मनी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कमी के आने जाने के रास्तों व कितना केस ले जाया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी करके मोनू को बता दी थी फिर मोनू अपने व शामली जिले के साथियों को पूरी जानकारी देकर बुलाता था तब लूट की योजना बनाई जाती श्री मोनूच पिंकी के साथी लूट की वारदात करने आते समय अपना मोबाइल फोन बंद करके रखते थे और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पिंकी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे तथा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बैकअप के रूप में पल्सर मोटरसाइकिल व्हाट डैटसन कार पीछे पीछे साथ
रहती थी मोटरसाइकिल में में मोनू व पिकी सवार रहते थे जो लूट के बाद भागने के राजस्थान तय करते थे लूट के बाद सभी साथी मोनू के कमरे में बंटवारा करते थे और बटवारे के बाद मुजफ्फरनगर तथा शामली के लोग निकल जाते थे तथा आसपास होटलों में रुकते थे लूट के पैसे से ही होटल का किराया बाधने करते निकालते ये इनके द्वारा की गई भिन्न-भिन्न लूट की घटनाओं से आए रुपयों से इनके द्वारा दिनांक 10 फरवरी से 13 फरवरी तक पनोल्टी मे मौज मस्ती के लिए 4 दिन का टूर बनाया गया था मोनू पूर्व में झिझाना थाने से आर्म्स एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है विकास भी खाना खतौली से ट्रिपल मर्डर के केस में वर्ष 2019 में जेल जा चुका है अभी गणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है.
गिरफ्तार अभियुक्तगण
- विकास उर्फ मोनू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी डांगरोल थाना कादला जिला शामली (उ० प्र०) उम्र 23 वर्ष)
- राहुल उर्फ पिकू पुत्र मुनेश निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर (उ०प्र०) उम्र 25 वर्षी 13. गौरव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सबगा थाना छपरौली जिला बागपत (उ०प्र० ) उम्र 22 वर्षी
4.रवि उर्फ कल्लू पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर (उ० प्र०) उम्र 24 वर्षी 5. मोनू पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम भैसवाल थाना गढ़ीपुक्ता जिला शामली (उ०प्र०) 32 वर्षी हाल निवासी रावली
महदूद स्थित सुभाष चौहान के मकान पर किराएदारा
६. पिंकी उर्फ रोमेश पुत्री नैनपाल निवासी ग्राम कलोद थाना किरतपुर जिला बिजनौर (उ०प्र०) उम्र 24 वर्ष लनिवासी रावली महदूद स्थित सुभाष चौहान के मकान पर किराएदारा
अभि० गण का अपराधिक इतिहास
- विकास- मुकदमा अपराध संख्या 212/2019 धारा 302/201 थाना खर्ताली मुजफ्फरनगर 2. मोनू- मुकदमा अपराध संख्या 741/2018 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना झिझाना मुजरा
मरामदगी
- विकास उर्फ मोनू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी डांगरोल थाना कादला जिला शामली (उ०प्र०) उम्र 23 वर्ष से
एक देसी तुमचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा ₹8000 तथा मुकदमा अपराध संख्या 130/2021 धारा 394,411 आईपीसी में लूटा गया वादी का आधार कार्डी मे
- राहुल उर्फ पिंकू पुत्र मुनेश निवासी पान फुलत थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर (उ० प्र०) उम्र 25 वर्ष से
एक नमचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा ₹6000 3.गौरव पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सबगा थाना छपरौली जिला बागपत (उ०प्र०) उम्र 22 वर्ष से एक समचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा ₹8000
उर्फ कल्लू पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर (उ० प्र०) उम्र 24 वर्ष से एक तमचा 12. गोर तथा एक जिंदा कारतूस 12 बोर व ₹3000 पत्ता मुकदमा संख्या 551/2021 धारा 394,411 आईपीसी में
लूटा गया बादी का नोकिया कीपैड मोबाइल फोन 5. मोनू पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम भैसवाल थाना गढ़ीपुका जिला शामली (उ०प्र०) 32 वर्ष सेब एक समचा 12
गोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा ₹5000 पिंकी उर्फ रोमेश पुत्री मनपाल निवासी ग्राम कसद थाना किरतपुर जिला बिजनौर (उ०प्र०) से ₹5000 तथा
मुकदमा अपराध संख्या 130/2021 धारा 384, 411 आईपीसी में लूटा गया बादी का ड्राइविंग लाइसेंस
लूट की घटना में प्रयुक्त वाहनों का विवरण ५. एक सफेद रंग की कार Datsun redi-go UP19 E 3459
- एक मोटरसाइकिल पल्सर UP 17 D6833 बरंग काली। 3. एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरंग काली।
पुलिस टीम का विवरण
- कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
- नरेंद्र बिष्ट प्रभारी सीआईयू जनपद हरिद्वार
- अनुरोध व्यास व० उ०नि० कोतवाली रानीपुर
- उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली रानीपुर
- उप निरीक्षक इंदर सिंह गढ़िया चौकी प्रभारी सुमन नगर कोतवाली रानीपुर
- उप निरीक्षक रंजीत तोमर प्रभारी सीआईयू हरिद्वार
- उप निरीक्षक महेंद्र पुडीर थाना बहादराबाद 7. कांस्टेबल दीप गोड कोतवाली रानीपुर हरि
- कास्टेबल संजय तोमर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
18: कांस्टेबल महेंद्र तोमर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
- कास्टेबल मुकेश राजभर कोतवाली रानीपुर 10 कांस्टेबल संदीप सेमवाल कोतवाली रानीपुर
- कास्टेबल सतराम कोतवाली रानीपुर हरिद्वार 12. कास्टेबल प्रमोद चंद् कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
- कांस्टेबल पकज देवली कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
- कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
- महिला कांस्टेबल पूजा शर्मा कोतवाली रानीपुर हरिद्वार 16. कांस्टेबल बारू सिंह थाना भादरा बाद
- कांस्टेबल हरवीर सीआईयू हरिद्वार
- कांस्टेबल नरेंद्र सीआईयु हरिद्वार
- कास्टेबल मनोज सीआईयू हरिद्वार 19. कास्टेबल उमेश सीआईयू हरिद्वार
- कांस्टेबल अजय सीआईयू हरिद्वार
- कांस्टेबल वसीम सीआईयु हरिद्वार