हरिद्वार। प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज के सानिध्य में तीर्थनगरी के प्राचीन हनुमान घाट मंदिर पर मां गंगा की प्रतिमा को विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण कर स्थापित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जय मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज में कहा कि मां गंगा के दर्शन मात्र से ही जीवन का कल्याण हो जाता है
उन्होंने कहा कि आज बहुत अच्छा अवसर है की प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज के सानिध्य में स्थानीय नागरिकों ने हनुमान घाट पर मां गंगा की आरती के लिए मां गंगा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु भक्तों को गंगा के प्रति और प्रेरित करने का शुभ कार्य क्या है। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि महंत रवि पुरी महाराज जी ने मां गंगा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालु भक्तों को मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ मां गंगा की निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया है।उप सेनानायक सुरजीत सिंह पवार ने कहा कि तीर्थ नगरी में मां गंगा के आचमन और आचरण ग्रहण करने से जीवन का कल्याण हो जाता है। प्राचीन हनुमान घाट हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज ने बताया कि स्थानीय राहुल सेठ, संदीप सेठ, बाबू त्रिलोकी नाथ,सुधीर शर्मा, दीपक झा,श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से पीली धातु की मां गंगा की प्रतिमा को स्थापित किया गया है पिछले पिछले कई वर्षों से मां गंगा की आरती का आयोजन हनुमान घाट पर किया जा रहा है। इस मौके पर महंत अंकित पुरी,सी ओ सिटी शेखर सुयाल,समाजसेवी सुयश अग्रवाल,आशु वर्मा,पार्षद विनीत जोली,गंगा शरण एडवोकेट,आशु बड़थ्वाल,प्रमोद गिरि,पुष्पेंद्र शर्मा, माधव बेदी,मोहित गर्ग,नवनीत कुमार,पंकज मित्तल , पियूष जाटव,उपस्थित रहें।