उत्तराखंडचुनाव 2022हरिद्वार

हरिद्वार को नशा मुक्त रोजगार युक्त बनाना ही लक्ष्य:सतपाल ब्रह्मचारी

सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव ने गदा भेंटकर किया सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत

हरिद्वार, 12 फरवरी। कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का उत्तरी हरिद्वार की रानी गली स्थित अपने आवास पर गदा भेंटकर स्वागत किया। फूलमाला पहनाकर और गदा भेंटकर सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत करते हुए नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि भाजपा के कुशासन से तंग हरिद्वार की जनता सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में मन बना चुकी है। नितिन यादव ने कहा कि भाजपा शासन में हरिद्वार अवैध नशे के कारोबार का गढ़ बन गया है।

स्मैक जैसे घातक नशे का शिकार बनाकर युवाओं को बर्बादी की तरफ धकेला जा रहा है। नशे के प्रति जनता के जागरूक होने से भाजपा प्रत्याशी बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और धार्मिक मर्यादाओं के अनुरूप शहर का विकास कर नशे के अवैध कारोबार से जनता को मुक्ति दिलाएंगे। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार को नशा मुक्त और रोजगार युक्त बनाना उनका मुख्य लक्ष्य है।

जनता ने आशीर्वाद दिया तो युवाओं के शैक्षणिक व शारीरिक विकास के लिए लाइबे्ररी कैफे योजना शुरू की जाएगी। लघु व्यापारियों के शोषण पर रोक लगाकर उन्हें सुविधाएं प्रदान करने के लिए कदम उठाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाएंगे। एडवोकेट अरविन्द शर्मा, नीरव साहू व नितिन तेश्वर ने कहा कि पालिका अध्यक्ष रहते हुए सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा शहर हित में किए गए कार्यों को लोग आज भी याद करते हैं। जनता एक बार फिर उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में अवसर देने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर हन्नी अग्रवाल, गगन सिंह, आकाश भाटी, संदीप भट्ट, सोमदत्त राजपूत, मोनू, शिवकुमार, कुश पांडे, प्रवीण पांडे, करण सिंह राणा, सत्यपाल गिरी, एकलव्य गोस्वामी, राकेश तिवारी, अजय गिरी, ओम प्रकाश शर्मा, शंकर अग्रवाल, ज्ञानवती, मीरा कुमारी, रेनू, उषा देवी, पंकज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button