हरिद्वार ( जतिन शर्मा )
उत्तराखंड के हरिद्वार से आदेश चौहान रानीपुर विधायक ने देश और राज्य की जनता का आभार प्रकट करते हुए बधाई दी । द्रौपदी मुर्मू की जीत को लेकर आश्वस्त भाजपा नतीजे आने के बाद देशभर में विजय जुलूस निकाल रही है । उन्होंने कहा पहली बार आदिवासी महिला के राष्ट्रपति चुने जाने का श्रेय पूर्णता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगें । द्रौपदी मुर्मू की जीत की घोषणा होते ही देश भर में जश्न शुरू हो गया है ।
आदिवासी समुदाय सहित पूरे देश और खास तौर पर महिलाओं को खास संदेश हैं , जिससे कि मुख्यधारा से कटे इस समुदाय में राजनीतिक संदेश जाए कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता के लिए नहीं देश के वंचित तबकों और वर्गों के लिए काम करती है ।
राष्ट्रपति चुनाव में पहले राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो गई है । इसमें सांसदों के वोटों की गिनती हुई है । चुनाव अधिकारी के अनुसार द्रौपदी मुर्मू को 540 और यशवंत सिन्हा को 208 सांसदों का अवार्ड मिला है 15 वोट रद्द हो गए हैं । द्रौपदी मुर्मू का वोट वैल्यू 378000 है जबकि यशवंत सिन्हा का वोट वैल्यू 143600 है ।
संसद के कमरा नंबर 63 में सांसदों के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद राज्यों के वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई , जिसके बाद जीते हुए प्रत्याशी का ऐलान किया गया । एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने जीत दर्ज कर देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति बनी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्यरात्रि को खत्म हो रहा है , 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा ।
इधर प्रधानमंत्री काउंटिंग के बाद द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे इसके अलावा भाजपा कार्यालय में भी जश्न की तैयारी है इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे ।
ऐसा पहली बार होगा जब राष्ट्रपति की जीत के बाद संपूर्ण भारत में विजय जुलूस निकाले जा रहे हैं । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राजपथ तक इस जुलूस की अगुवाई करेंगे वहीं भाषण देंगे ।
माना जा रहा है कि पार्टी राष्ट्रपति चुनाव से ही 2024 में होने वाले आम चुनाव की तैयारी में जुट गई है ।
द्रौपदी मुर्मू की जीत भारतीय समाज में समावेशी एकता का उदाहरण : अतुल वशिष्ठ
आज राजग राष्ट्रपति पद प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की ऐतिहासिक जीत पर शिवालिक नगर भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने सीआईएसएफ चौक पर एकत्र होकर आतिशबाजी की एवं मिठाई बांटी । इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शिवालिक नगर में विजय यात्रा निकाली ।
यात्रा समापन कार्यक्रम पर अतुल वशिष्ठ और अशोक मेहता ने इस ऐतिहासिक विजय पर कहा कि इस चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच है जोकि भारतीय समाज में समावेशी एकता का उदाहरण साबित होगा । आदिवासी महिला का भारत की राष्ट्रपति बनना सभी के लिए खुशी की बात है। इतनी चुनौतियों के बावजूद जो मुकाम द्रौपदी मुर्मू को प्राप्त हुआ है वह आसान नहीं था लेकिन आजादी के बाद पहली बार वंचित आदिवासी और शोषित वर्ग से खासकर महिलाओं के लिए मुर्मू की जीत को देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचाना भाजपा ने संभव कर दिखाया है क्योंकि भाजपा नेताओं की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा , उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ , पवनदीप , महामंत्री राधेश्याम पाल , वीरेंद्र अवस्थी , मंजू नौटियाल काशीनाथ , इंद्राज दुग्गल , संदीप सिंघानिया , रीता चमोली , शीतल पुंडीर , पार्षद हितेश चौधरी सुनील पांडे सभासद पंकज चौहान , अशोक मेहता , अजय मलिक , हरिओम , राधेश्याम कुशवाहा, गरिमा, चंद्रभान अविनाश रोहिल्ला, संदीप राठी, गौरव पुंडीर ,नागेंद्र चौहान, रोहित पाल, शिव नरेश, रवि चौधरी, गगन उपाध्याय, मनु रावत,सपना शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।