श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर भूपतवाला में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
हरिद्वार।श्री शिरड़ी साईं बाबा मंदिर भूपतवाला मे गुरु पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालु भक्तों ने बड़ी धूमधाम से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया। इस अवसर पर श्री शिरडी साईं बाबा जी का स्नान और श्रृंगार किया गया और मंदिर परिसर में भगवान सत्यनारायण की कथा का भी पाठ किया गया गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर के मुख्य ट्रस्टी सुनील नागपाल ने कहा कि सदगुरुदेव श्री शिर्डी साईं बाबा के आशीर्वाद से सभी भक्तों का जीवन सुख बना हुआ है कोविड-19 के चलते हुए भी सूक्ष्म रूप में सदगुरुदेव के पूजन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से श्रद्धालु भक्तों ने मिलकर मनाया। उन्होंने कहा कि सभी लोग गुरु की पूजा अर्चना कर श्री शिर्डी साईं बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने आप को धन्य बनाएं। सुनील नागपाल ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा मना रहे है:‘परमात्मा से मिलन का रास्ता है गुरु है, ‘गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन भक्ति न होय । गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में प्रिया दत्ता मोहित दत्ता भरत दत्ता ललित भुल्लर नरेश शर्मा राकेश शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर व्यास पूजन किया।