हरिद्वारा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के पदाधिकारियों ने जमालपुर रोड़ स्थित कृष्णा एन्कलेव कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और देश और समाज सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के प्रदेश प्रभारी इरशाद अली ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया। सभी को उनके विचारों का अनुसरण कर देश और समाज की सेवा में योगदान करना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी पाल व प्रदेश उपाध्यक्ष डा.बिजेंद्र चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का मानना था कि गांव भारत की आत्मा है। गांव और किसानों का विकास किए बिना भारत का विकास नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर जिला संयोजक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप, शाहनवाज शाह, शहीद हसन, मोहम्मद अकील अली, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।