उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अपराधी को किया गिरफ्तार

हरिद्वार । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अभियुक्त हिमांशु कामले के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 376(3) 506 भादवि एवं 5/6 पोक्सो की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के निर्देशन में अभियुक्त की धरपक्कड एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी एवं अथक प्रयास से मुखविर खास की सूचना से अभियुक्त हिमांशु कामले पुत्र रणजीत सिह निवासी म0न0 22 सरस्वती बिहार रोहटा रोड मेरठ थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 हाल नि0 एम 19 श्यामलोक कालोनी भूपतवाला हरिद्वार को दिनांक 16.09.22 की रात्रि में श्यामलोक कालोनी जाने वाली रोड पार्क सप्तऋषि हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । आज अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभि0 -🔥 हिमांशु कामले पुत्र रणजीत सिह निवासी म0न0 22 सरस्वती बिहार रोहटा रोड मेरठ थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 हाल नि0 एम 19 श्यामलोक कालोनी भूपतवाला हरिद्वार ।

पुलिस टीम –
उ0नि0 प्रियंका भारद्वाज को0नगर हरिद्वार
का0 1424 सतेन्द्र भण्डारी को0नगर हरिद्वार
का0 235 रघुवीर सिह को0नगर हरिद्वार
का0 629 मनविन्दर सिह को0नगर हरिद्वार ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button