चालक द्वारा स्टार्ट कर छोड़ी गई बस में स्पार्किंग होने के बाद लगी आग:देखे वीडियो

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि चार दिन बाद चालक ने बस को स्टार्ट किया था।
कनखल क्षेत्र के रहने वाले प्रीतम बिष्ट की दीप होलीडे के नाम से
ट्रेवल्स एजेंसी है। कोविड कर्फ्यू के चलते काम बंद होने से गाड़ियां
खड़ी हुई है। प्रीतम बिष्ट ने बताया कि उन्होंने चालकों को बोला हुआ है
कि गाड़ियां हर चार दिन में स्टार्ट करें ताकि बैट्री डाउन न हो। हरिराम
इंटर कालेज के मैदान के पास खड़ी उनकी बसों को मंगलवार को दोपहर 11 बजे
के करीब उनका चालक भोला ने बस को स्टार्ट कर छोड़ दिया। बस के स्टार्ट
होने के कुछ देर बाद उसमें स्पार्किंग होने लगी। जिस पर बस चालक ने तुरंत
ही बैट्री को हटाने का प्रयास किया। मगर आग तेजी से फैल गई और बोनट, बस
के एसी व सीटों व प्लास्टिक के सामान को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे
सामान चल गया। वहीं उधर से गुजर रहे डॉक्टर ब्रजेश खुराना ने मायापुर
अग्निशमन केंद्र पर पहुंचकर सूचना दी कि हरिराम इंटर कालेज के मैदान के
पास खड़ी बस में भयंकर आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की
गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र
सिंह कुंवर ने बताया कि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। जिससे
बस को काफी हद तक बचाया गया।