उत्तराखंडकारोबारस्वास्थ्यहरिद्वार

कोरोना के संकट काल में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को व्यापार मंडल ने किया सम्मानित

(हरिद्वार,संदीप शर्मा)

हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर(संबद्ध:प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,उत्तराखंड)द्वारा कोरोना के संकट काल में अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ज्वालापुर के समस्त डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ एवम सेवकों को प्रशस्ति पत्र एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता,शहर महामंत्री विक्की तनेजा,संरक्षक रवि धींगड़ा ने सामूहिक रूप से कहा कि वर्ष 2020 एवम वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के समय में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों ने अपनी विशेष सेवाएं आम जन को प्रदान की है, अपनी जान का भय छोड़कर सभी मेडिकल एवम पेरा मेडिकल स्टाफ ने अपने अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन किया है । वैक्सीनेशन का प्रारंभ फरवरी 2021 में हो गया था, फरवरी 2021 से आज तक वैक्सीनेशन के कार्यों में भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है, इसीलिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को व्यापार मंडल द्वारा सम्मान पत्र एवं गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया है।


स्वास्थ्य केंद्र,ज्वालापुर के प्रभारी डॉक्टर धीरेंद्र ने कहा कि अगर सामाजिक संस्थाएं हमें समय समय पर सहयोग न करती तो कार्य थोड़ा मुश्किल हो सकता था, सामाजिक संस्थाओं के तालमेल से सब कार्य बहुत कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ, आगे भी सब मिलकर जनसेवा के लिए अग्रसर रहेंगे ।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी,कोषाध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह,उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता,मगन बंसल, सुमित अग्रवाल एवं चौक बाजार से वरिष्ठ व्यापारी संजय मेहता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button