श्रीमहंत रविंद्रपुरी के अध्यक्ष बनने पर रामानंद इंस्टीट्यूट में मिठाई बांटकर मनाई खुशी


हरिद्वार।संदीप शर्मा
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजन के सचिव एवं रामानंद इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के अखाड़ा परिषद अध्यक्ष बनने पर रामानंद इंस्टीट्यूट में भी खुशी मनाई गई। इंस्टीट्यूट के स्टाफ ने मिठाईयां बांटकर खुशी मनायी है।

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के अध्यक्ष बनने से संत समाज के लिए तो खुशी है ही, आमजन में भी भारी उत्साह है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज समाजसेवा और जनहित के लिए कार्य करते हैं। उनके अध्यक्ष बनने से अखाड़ा परिषद को और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर डॉक्टर मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, आरए शर्मा, अश्वनी जगता, कुसुम लता, सचिन विश्नोई, शिल्पा गिरी, प्रियंका, अमित सैनी, संदीप बर्मन, नवीन धीमान, हिमांशु, हिमानी, अंकित, अनुराग, नैना, अभिनाश, कविता, अंजलि छवि, संगीता, श्रुति आदि उपस्थित रहे।

