योग से मिलेगा नया जीवन : महंत ऋषिश्वरानंद


चेतन ज्योति घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर संत और भक्तों ने किया योग
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तरी हरिद्वार स्थित चेतन ज्योति आश्रम घाट पर युवा भारत साधु समाज एवं भारत साधु समाज के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में संत और श्रद्धालु भक्तों ने योग कर सभी को योग कर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।
भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री
महंत स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप जिस तरह से फैला है। इससे बचने के के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को योग के माध्यम से बढ़ाना बेहद जरूरी है। आज कोरोना को हराने के लिए योग कर शरीर को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए जन जागरण का संकल्प भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि योग करने से नया जीवन मिलता है। योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने गंगा दशहरा पर सभी को शुभकामनाएं दी। युवा भारत साधु समाज के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरि महाराज ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग करना बेहद आवश्यक है। योग करने से तन, मन और इच्छाशक्ति भी मजबूत होती है।
राष्ट्रीय महामंत्री रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि योग करने से तन, मन और इच्छाशक्ति भी मजबूत होती है। योग को केवल एक दिन नहीं बल्कि दैनिक दिनचर्या बनाये
इस अवसर पर युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद, राष्ट्रीय महामंत्री, महामंत्री रविदेव शास्त्री, सुतीक्षण मुनि, हरि हरानंद, महंत दिनेश गोविंद दास, आशुतोष योगी, महंत देवेंद्र दास, कपिल मुनि, ऋषभ वशिष्ठ, महंत सुमित दास, हर्ष वर्धन आनंद, आराध्य सोनी, संध्या शर्मा, पल्लवी कुमारी, रोहिणी नागर, श्रेया शर्मा आदि उपस्थित रहे।