हरिद्वार
हाथी ने फॉरेस्ट गार्ड को मौत के घाट उतारा

हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व पाक की बेरीवाड़ा रेंज में गश्त करने के दौरान हाथी ने फॉरेस्ट गार्ड के पेट में दांत घुसा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में फारेस्ट गार्ड की मौत हो गई।
वार्डन ललित टम्टा ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड गौरव कुमार संविदा पर तैनात वन कर्मियों के साथ जंगल में गश्त करने गए थे। गौरव आगे थे। जबकि वनकर्मी पीछे चल रहे थे। तभी झाड़ियों के पीछे छिपे हुए हाथी ने उन पर हमला कर दिया। अपने दांत गौरव के पेट में घुसा दिए। अन्य वन कर्मियों ने फायरिंग कर हाथी को खदेड़ा। जिसके बाद रेंजर को सूचना देने के साथ ही फॉरेस्ट गार्ड को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले लेकर रवाना हो गए। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।