
हरिद्वार। भेल में महिला से पर्स झपट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। वही पुराना रानीपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की रात को एक युवक के गले से चेन तोड़कर बदमाश भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
शुक्रवार की रात को विष्णु गुप्ता निवासी पंचवटी कॉलोनी निवासी विष्णु गुप्ता पुराने रानीपुर मोड पर किसी काम से गए थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश विष्णु के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। उधर, मनोज कुमार निवासी आन्नेकी हेतमपुर सिडकुल अपनी पत्नी के साथ सेक्टर चार गए थे। यहां पीछे से बाइक सवार दो बदमाश झपटमार उनकी पत्नी का पर्स छीनकर भाग निकले। पर्स में पांच हजार रुपये की नकदी थी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।