नामी संत के शिष्य का निर्माणाधीन आश्रम सील, एनजीटी के आदेशों की उड़ाई धज्जियां


आखिर कार्रवाई का साहस क्यों नहीं जुटा पाया एचआरडीए
कुंभ की आड़ में हो रहा था गंगा किनारे आश्रम का निर्माण
बैरागी कैंप में अवैध निर्माण को भी नहीं रोक पा रहे अधिकारी
हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर में एनजीटी के आदेशों ही अवेहलना कर नामी संत के शिष्य आनंद गिरि द्वारा गंगा किनारे कराए जा रहे आश्रम के निर्माण को एचआरडीए ने सील कर दिया। बताया जाता है कि कुंभ की आड़ में गंगा किनारे आश्रम बनाया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करने का साहस प्राधिकरण नहीं कर पा रहा था। वहीं बैरागी कैंप में भी संतों द्वारा अवैध निर्माण करने का मामला पूरी चर्चाओं में है। लेकिन अधिकारी मौके पर जाकर काम रुकवाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
एनजीटी के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक के आदेश बाद भी नजीबाबाद रोड पर श्यामपुर कांगड़ी में गंगा के बिल्कुल बराबर में नामी संत के शिष्य द्वारा आश्रम का निर्माण शुरू कर दिया गया। लगभग चार से पांच माह पहले कार्य रोकने के लिए एचआरडीए ने नोटिस जारी किया था। पर बावजूद इसके तीन मंजिल तक निर्माण कर लिया गया। इसके अलावा अन्य कार्य लगातार चल रहा था। इसकी जानकारी मिली तो एचआरडीए के सचिव डॉ ललित नारायण मिश्रा ने सीलिंग के आदेश जारी किए। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन आश्रम को सील कर दिया। बताते चलें कि हरिद्वार में गंगा किनारे निर्माण का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई निर्माण किए जा चुके हैं। जबकि कई स्थानों पर गंगा किनारे अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे हैं। जिससे एचआरडीए की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। सचिव डॉ ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि अवैध रूप से निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। अभियान चलाकर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।