
हरिद्वार। कब्जा करने की नीयत से कुछ युवक बदरी बावला धर्मशाला में घुस गए। चौकीदार ने जब उक्त लोगों को रोका तो उसके साथ गाली गलौच की और भगा दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बदरी बावला धर्मशाला ट्रस्ट की संपत्ति
को लेकर लगातार विवाद चल आ रहा है। धर्मशाला के ट्रस्टी व जगाधरी के रहने वाले गौरव गर्ग ने बताया कि चार दिन पहले कुछ लोगों ने चौकीदार के साथ मारपीट की थी। सोमवार की रात को भी अभिषेक भारद्वाज के साथ 10-15 लड़के आए और अवैध कब्जा करने की नियत से धर्मशाला में घुस गए। इन युवकों
ने धर्मशाला के कमरों में लगे ताले तोड़ दिए और अंदर घुस गए। धर्मशाला के चौकीदार कर्मसिंह ने जब इन युवकों को रोकने का प्रयास किया तो कब्जा करने के लिए आए युवकों ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए उसे वहां से भगा दिया।
इसके साथ ही धमकी दी कि यदि किसी ने उन्हें रोकने की कौशिश की तो हम उसे जान से मार देंगे या मरवा देंगे। ट्रस्टी गौरव ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।