
हरिद्वार। सुरक्षा गार्द में तैनात सिपाही ने राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। आत्महत्या के कारण तो अभी सामने नहीं आ पाए हैं। लेकिन इतना जरूर बताया जा रहा है कि सिपाही किसी मामले को लेकर तनाव में चल रहा था।

बुधवार को रोशनाबाद कोषागार के डबल लॉक की सुरक्षा गार्द में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने सरकारी राइफल (थ्री नोट थ्री) से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिली तो पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस सहित आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल का मुआयना कर जानकारी जुटाई। पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सिपाही के बेटे का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था। और घर से भी तनाव में चल रहा था। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।