हरिद्वार
अधिकारियों के चहेते समाजसेवी की पत्नी गायब, जांच में जुटी पुलिस

: देहरादून मिल रही लोकेशन, पुलिस रवाना
हरिद्वार: बड़े अधिकारियों के एक चहेते समाजसेवी की पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है। पुलिस की छानबीन में उसकी लोकेशन देहरादून मिल रही है। पुलिस महिला को ढूंढने के लिए देहरादून रवाना हो गई है। यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शहर के लगभग हर बड़े अधिकारी के साथ गलबहिया करने वाले एक युवा समाजसेवी हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र में रहते हैं। बताया जा रहा है कि पत्नी नाराज होकर घर से चली गई। हालांकि चर्चा यह भी है कि महिला के साथ एक पुरुष मित्र भी है।
हरिद्वार की पुलिस ने फिलहाल देहरादून पुलिस से मदद मांगी है और एक टीम देहरादून रवाना कर दी गई है। यह मामला हरिद्वार के व्यापारियों और समाजसेवियों में बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है।