
हरिद्वार।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय हरिद्वार दौरा है। कल 28 नवम्बर को राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। 29 नवंबर को शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि पतंजलि विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और एक नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।
बाइट – विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी, हरिद्वार