
देहरादून ( जतिन शर्मा )
देहरादून के अंतर्गत डोईवाला में आयोजित एक कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना ।
रविवार को डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम को सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सुना । मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर इस स्वतंत्रता दिवस पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है । डॉ अग्रवाल ने सभी प्रदेश वासियों से इस महान अभियान में प्रतिभाग करते हुए अपने – अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है ।
कहा कि इससे पूरे विश्व में हमारी एकता का संदेश जाएगा ।
आज पूरा विश्व भारत की ओर देखता है । भारतीय संस्कृति, योग व आयुष के महत्व को दुनिया मान रही है ।
इस मौके पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला , पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।