सतपाल ब्रह्मचारी ने शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम और योगगुरु बाबा रामदेव से लिया आशीर्वाद


हरिद्वार। हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम और योगगुरु बाबा रामदेव से आशीर्वाद लिया और वोट देने अपील की। इसके अलावा विभिन्न इलाकों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से वोट देने की अपील की।

सतपाल ब्रह्मचारी ने भूपतवाला में गंगाधाम साईं गली दूधाधारी चौक, शंकराचार्य चौक से बंगाली मोड़ कनखल में, भगवतपुरम, अभिषेक नगर, पंजाबी क्षेत्र, गुलाब बाग, अखंड नगर, सर्वप्रिय विहार, मिश्रा गार्डन, अहबाबनगर ज्वालापुर, राजीव नगर, मयूर विहार, लाल मंदिर ज्वालापुर, अंबेडकर नगर ज्वालापुर, नई बस्ती खड़खड़ी आदि क्षेत्रों में जनता से संपर्क किया। कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि 20 सालों में नगर विधायक ने शहर में कोई विकास नहीं किया। केवल जनता के साथ धोखा किया है। ये वक्त परिवर्तन का है। 14 फरवरी को कांग्रेस को अपना वोट देकर सफल बनाए।