रोडवेज कर्मियों के आंदोलन से थम सकते हैं बसों के पहिये, जानिए कबसे करेंगे आंदोलन

हरिद्वार। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की कार्यशाला से संबंधित कर्मचारी नेताओं ने बैठक कर 10 जून से आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
शाखा मंत्री वीरसिंह असवाल ने कहा कि रोडवेज के कर्मचारियों को जनवरी से मई तक का वेतन नहीं मिला है। मार्च 2020 से अब तक रिटायर कर्मचारियों को विभाग से ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं हुआ है। अमित कुमार ने बताया कि तकनीकी को प्रोत्साहन राशि 5 हजार पूर्व की भांति भुगतान किया जाए। विशेष श्रेणी पद हटाकर संविदा पद में परिवर्तित किया जाए। शोभन सिंह ने कहा कि रोडवेज में अनुबंधित बसें लगाई जाए। कहा कि निगम अधिकारियों की कमी के कारण ईपीएफ में धनराशि जमा नहीं हो पा रही है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की ओर से व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी की कटौती विभाग नहीं जमा कर रहा है। जिससे कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वीरेंद्र मोहन ने कहा कि सभी मांगों को लेकर प्रथम चरण में 10 और 11 जून को कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर धरना देंगे। बैठक में शैलेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, सुरेंद्र भंडारी, अमित कुमार, अजय कुमार, अरविंद कुमार, इलम सिंह, कामेश सैनी, उत्तम सिंह, विनीत कुमार, गोपी कुमार, सुभाष कुकरेती, वीरेंद्र कुमार, विजय लखेड़ा, हरि सिंह, मनीष कुमार, महेश चंद, सुभाष गुप्ता, दीपू कुमार, मनोज, मोहन कुमार आदि उपस्थित रहे।