
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल के भीमगोड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय अरोड़ा के नेतृत्व में बाजार खुलवाने की मांग को लेकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस के साथ किया प्रदर्शन। राहत पैकेज और बिजली पानी और स्कूल की फीस कि माफ करने की मांग को लेकर व्यापारी सड़कों पर उतरा। व्यापारी नेता अजय अरोड़ा ने कहा कि सरकार टैक्स, वाहनों की ईएमआई बैंक की ब्याज में राहत दे। दो वर्ष व्यापार चौपट हो चुका और त्रस्त है व्यापारी। मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले
राजेंद्र गिरी ,सुरेंद्र गिरी ,संजय जैन ,गिरीश नेगी ,राजीव जैन, अक्षय जैन पंकज नैयर, राकेश बजरंगी ,सुनील क्वात्रा, महेश गौड़, रिंकू अग्रवाल, अखिल गर्ग,अजय गिरी,अनुज वार्ष्णेय, रिंकू, रिंकू यादव,सतीश कश्यप, निर्मल चौहान, श्याम किशोर रहे उपस्थित।