आरटीआई में खुलासा: पुस्तकालयों का आज तक संचालन नहीं हुआ शुरू, कर्मचारी की भी तैनात नहीं

हरिद्वार। पुस्तकालयों के घोटाले का मामला फिर से सुर्खियों में आने लगा है। ताजा मामला हाल ही में सामने आया जब व्यापारी नेता सतीश चंद शर्मा ने नगर निगम से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी। आज तक पुस्तकालयों का संचालन ही शुरू नहीं हो पाया है।
मास्टर सतीश चंद शर्मा की ओर से मांगी गई आरटीआई में नगर निगम की ओर से बताया गया है कि अधिग्रहित पुस्तकालय भवनों का आज तक संचालन शुरू नहीं हो पाया है। न ही पुस्तकालय भवनों में कोई कर्मचारी तैनात है। जबकि पुस्तकालय के संचालन के लिए आज तक कोई धनराशि भी सरकार की तरफ से नहीं मिल पाई है।
अब सूचना के बाद सवाल उठता है कि हाल ही में नगर निगम के अधिकारियों ने पुस्तकालय में मेज और कुर्सी के लिए टेंडर निकालने के लिए कोटेशन तैयार कर दी। लेकिन मेयर ने जब स्थलीय निरीक्षण किया तो भवन खंडहर मिला और शराब की खाली बोतलें मिली। जिसके बाद मेयर ने कोटेशन को निरस्त करा दिया।

