
: धार्मिक सौहार्द के प्रतीक हैं साईं बाबा: साईं नागपाल
: स्थापना दिवस तीन दिन तक मंदिर में होंगे कार्यक्रम
हरिद्वार। श्री साईं बाबा मंदिर हरिद्वार का 30 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। साईं बाबा को मंगल स्नान करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार से हो गई। पहले दिन साईं सचरित्र सामूहिक परायण किया गया है। कार्यक्रम में संपूर्ण भारत से साईं सेवक पधारे हुए हैं।
मैनेजिंग ट्रस्टी प्रिया दत्ता, ट्रस्टी मोहित दत्ता, मधुर दत्ता, सुमन मल्होत्रा, ललित खुल्लर, नरेश शर्मा, भरत मेहता, सोनू वाधवा, सीबी शर्मा ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य सेवक साईं नागपाल ने बताया कि यात्रा श्री रामलीला भवन से होकर हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान कराने के बाद यात्रा दूधाधारी चौक के समीप साईं मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक सौहार्द के साईं बाबा प्रतीक हैं। ये ऐसे दिव्य पुरुष हैं जिनकी पूजा सभी धर्मो के लोग करते हैं। समस्त जीव जगत पर इनकी कृपा रहती है। उन्होंने बताया कि साईं का संदेश एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है। समाज में समरसता का भाव पैदा करता है। उन्होंने कहा कि