

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की गंगा विहार कॉलोनी में डर के कारण खुद को बुजुर्ग दंपत्ति ने मकान में बन्द कर लिया। इसकी सूचना मिलने पर सुप्रयास संस्था के पदाधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। दंपत्ति का चेकअप कराया और डर दूर करने के लिए काउंसिलिंग करवाई।

गंगा विहार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 77 वर्षीय बुजुर्ग दोनों पति पत्नी ने खुद को भय के कारण मकान में बंद कर लिया था। सुप्रयास संस्था के ये मामला संज्ञान में आया। जिसके बाद डॉ श्वेता शर्मा खंडूरी, डॉ सत्यनारायण शर्मा, सप्तऋषि चौकी इंचार्ज सुनील रावत के साथ गंगा विहार कॉलोनी पहुंचे। जहां उन्होंने बुजुर्ग दंपत्ति को बाहर बुलाकर उनका चेकअप कराकर सांत्वना दी। डर से मुक्त रहने के लिए उनकी काउंसिलिंग कराई। इसके साथ ही उनकी आगे भी जांच और भोजन, दवाई की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है। सुप्रयास संस्था के महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग दंपत्ति को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। उनके लिए संस्था पूरा सहयोग करेगी। संस्था हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए हर समय तैयार खड़ी है।