हरिद्वार।मनोज निषाद
सुग्रीव मित्रता बाली वध का मंचन
श्री रामलीला समिति भूपतवाला में 8वी रात्रि को सुग्रीव मित्रता बाली वध का मंचन किया गया
भूपतवाला रामलीला में सुग्रीव मित्रता बाली वध का मंचन माता सीता की खोज करते करते श्रीराम ऋषिमुख पर्वत तक पहुँचें वहां पर श्रीराम ने सुग्रीव से भेंट करी ततपश्चात सुग्रीव की आत्मकथा सुनकर श्रीराम ने बाली से युद्घ करने के लिये सुग्रीव भेजा जहां युद्ध के दौरान श्री राम के द्वारा बाली को तीर मारकर बाली वध करा और अंगद को युवराज बनाया सुग्रीव को राज्यभार सौंपा इस मंचन को सवारने में हमारी लीला के वरिष्ठ कलाकार सतपाल गिरी मदन सैनी सचिन गॉड एवं पवन यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा बाली का अभिनय वरिष्ठ कलाकार विनोद गिरी सुग्रीव का अभिनय वीरेंद्र शर्मा ने किया तारा का अभिनय विवेक शर्मा ने किया बाल अंगद का अभिनय काव्या प्रजापति ने किया
रामलीला मंचन की फ़ोटो क्लिक करने वाले मीडिया प्रभारी मनोज निषाद की शानदार फ़ोटो सोशल मीडिया पर देख कर लोग काफ़ी तारीफ़ करते नज़र आये है
श्रीराम का अभिनय संजय तोमर लक्ष्मण का अभिनय विकास राणा हनुमान का अभिनय गौरव प्रजापति ने किया नल के अभिनय में कृष्णा नील के अभिनय में सुमित ने सबका मन मोह लिया
एवं बीच बीच में क्षेत्र के छोटे छोटे बच्चों ने गायन नृत्य जैसी शानदार प्रस्तुति दी है !