हरिद्वार।संदीप शर्मा
रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के पॉलिटेक्निक मैकेनिकल के अंतिम वर्ष के छात्रों ने दिनांक 25 सितम्बर को अपने द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिसमे सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा मैकेनिकल अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा बनायीं गयी इलेक्ट्रिक बाइक I इस बाइक में 48 वोल्ट की बैटरी का प्रयोग किया गया, जो की कम वोल्टेज होने के कारण कम से कम बिजली के खर्चे पर चार्ज हो सकती है I एक बार चार्ज होने के बाद यह बाइक लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है I इस बाइक की अधिकतम रफ़्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा है I इस बाइक की लागत लगभग 35000 रूपये आयी है I दूसरे नंबर पर आकर्षण का केंद्र रहा सोलर पाइप कटर, जिसकी सहायता से बिना किसी मैनपावर का प्रयोग करे एवं बिना बिजली का प्रयोग करे अधिकतम मात्रा में उद्योगों में पाइप कटिंगकी जा सकती है।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने सभी छात्रों के द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा की और बताया वो किस तरह अपने प्रोजेक्ट्स को उद्योगों की बदलती हुई आव्यशकता के अनुसार उच्च कोटि का बना सकते हैं, जिसे आगे भविष्य में उद्योगों और बाजार की आवयश्कताओ के अनुसार प्रयोग किया जा सकता हैI
इलेक्ट्रिक बाइक और सोलर पाइप कटर बनाने वाले छात्र मयंक यादव, शत्रुधन, वैशाली, सतीश, सुधांशु, संदीप, विकास, विवेक तरुण आदि हैं।
इस अवसर पर डॉ मयंक गुप्ता, इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष आर ऐ शर्मा, पॉलिटेक्निक विभागाध्यक्ष सूरज राजपूत, मनुज उनियाल एवं संकाय सदस्य अविनाश यादव, श्वेतारानी, कोमल उपमन्यु, अंकित कर्णवाल, प्रियंका वशिस्ठ, शिल्पा गिरी, सुदीप रावत, संदीप बर्मन, सचिन विश्नोई, कुसुम लताइत्यादि मौजूद रहे I