उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पहुंचे नीदरलैंड कॉलेज के छात्र, पढ़े पूरी खबर

देहरादून ( जतिन शर्मा )

नीदरलैंड के मास्ट्रिच में एलवीओ फाउंडेशन स्कूल के बीस छात्रों और संकाय के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारा। दल के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन में योग, ध्यान, गंगा आरती और विभिन्न गतिविधियों का आनन्द लिया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि वे सतत विकास लक्ष्यों पर अपने अध्ययन हेतु भारत का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने उत्तरी भारत के कुछ ऐसे क्षेत्र जो विकास की मुख्य धारा से जुड़े हुये नहीं हैं, उन क्षेत्रों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया ताकि उन समुदायों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य परमार्थ निकेतन के सहयोग और मार्गदर्शन में आगे बढाया जायेगा।
नीदरलैंड काॅलेज के छात्रों ने परमार्थ निकेतन गंगा आरती में किया सहभाग
नीदरलैंड से आये छात्रों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन की विश्वविख्यात सायंकालीन गंगा आरती में सहभाग किया। गंगा आरती के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने परमार्थ निकेतन की सुश्री गंगा नंदिनी और स्वामी सेवानंद सरस्वती से भेंट कर स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के विषय में जानकारी ली।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने अपने संदेश में कहा कि वर्तमान में यूरोपीय संघ के देशों में से नीदरलैंड्स में प्रवासी भारतीय अधिक संख्या में उपस्थित है। नीदरलैंड्स में भारतीय छात्रों और पेशेवर समुदायों की संख्या भी बढ़ी है इससे दोनों राष्ट्रों के मध्य सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। साथ ही इससे तकनीकी साझेदारी को भी बढ़ावा मिलेगा, जो की आज की युवा पीढ़ी की जरूरत भी है।
सतत व समृद्ध विश्व के लिए वाटर चैंपियन बनने हेतु किया प्रेरित
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने नीदरलैंड से आये छात्रों को प्रकृति, पर्यावरण और जल संरक्षण के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत और नीदरलैंड्स के मध्य हमेशा से ही सौहार्द्रपूर्ण और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं और आगे भी बने रहें, वर्तमान पीढ़ी को यह ध्यान रखना होगा।
सुश्री गंगा नन्दिनी त्रिपाठी ने नीदरलैंड से आये दल को वैदिक संस्कृति, सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति व दर्शन और मूल्यों के बारे में जानकारी प्रदान की।
छात्र ब्लूम वर्जमैन ने साझा किया कि हमने परमार्थ निकेतन के विषय में जैसा सुना था हमारा अनुभव बिल्कुल सही निकला। पूज्य स्वामी के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास लक्ष्य हेतु वैश्विक स्तर पर जो कार्य किये जा रहे हैं वह अनुकरणीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button